बागेश्वर। कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भराड़ी बाजार में चोरों ने एक फोटो स्टूडियो में सेंधमारी कर लाखों रुपये का माल पार कर दिया। कोरोना कर्फ्यू के कारण दुकान पिछले दस मई से बंद थी। दुकानदार ने दुकान खोली तो तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। चोरों ने पीछे का शटर तोड़कर दुकान में एंट्री कर घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस को यहां एक सब्बल मिला है। उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित तारा कोरंगा ने बताया कि उनकी भराड़ी बाजार में तारा फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है। कोरोना कर्फ्यू के चलते दस मई से दुकान बंद है। जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके पांव के नीचे की जमीन खिसक गई। दुकान के पीछे का शटर टूटा था। दुकान में रखा सामान तितर-बितर था. बाद में चेक किया तो तीन कैमरे, 20 महंगे मोबाइल, एक कम्यूटर समेत करीब दस लाख का सामान गायब था। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष मदन लाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मौके पर उन्हें एक सब्बल मिला, जिसे उन्होंने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही जहां से चोरों ने एंट्री की है, वहां ताश की गड्डी भी मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और शीघ्र घटना का पर्दाफाश होगा। उधर, क्षेत्र में हुई चोरी के बाद व्यापारियों में दहशत फैल गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भराड़ी शेर सिंह ऐठानी समेत अन्य व्यापारियों ने पुलिस से घटना का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की है।
दो बच्चों की मांग प्रेमी संग फरार
Mon May 17 , 2021
हल्द्वानी। कालाढूंगी के कोटाबाग में एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। बच्चों में एक 15 दिन का दुधमुंहा और दूसरा दो साल का मासूम है। मामले में महिला के पति ने पुलिस से शिकायत करते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई […]

You May Like
-
बहुत दुःख के साथ सूचित करना है कि टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के पूर्व विधायक और मशहूर साहित्यकार स्वर्गीय कामरेड विद्यासागर नौटियाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती देवेश्वरी नौटियाल जी का आज दिनांक 31 मई को सांयकाल 6.30 पर देहरादून अपने आवास पर देहान्त हो गया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार के सदस्यों को इस पीड़ा को सहन करने की ताकत दे. उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में होगा। ॐ शान्ति ॐ शान्ति
Pahado Ki Goonj June 1, 2018
-
चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 173 जिंदा कछुए
Pahado Ki Goonj December 30, 2021
-
देर रात खाई में गिरी बोलेरों तीन की मौत सात घायल
Pahado Ki Goonj November 29, 2019