पुणे। महाराष्ट्र के पुणें में भारी बारिश की वजह से हालात गंभीर हो गए हैं। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से यहां की पांच तहसीलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने गुरुवार को पुणे शहर, पुरंदर, बारामती, भोर और हवेली तहसीलों के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई। सहकारनगर इलाके में बुधवार को एक दीवार गिरने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शव राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने गुरुवार सुबह सिंहगढ़ रोड के पास एक नहर में एक वाहन से पाया। मरने वाले सात लोगों में कम से कम एक बच्चा है। पुणे में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ(राष्ट्रीय आपदा राहत बल) की तीन टीमों को तैनात किया गया है। कटराज, बारामती और निगम कार्यालय के पास एक-एक टीम तैनात की गई है। भारी बारिश के कारण बीती रात कतरास में एक दीवार ढह गई थी। इस बीच पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने पुणे शहर के पुरनार, बारामती, भोर और हवेली तहसील के सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी की घोषणा की है।
एसपी देहात को नहीं मिले चिल्ड्रन्स होम अकेडमी केस की जांच के आदेश
Thu Sep 26 , 2019