संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16अप्रेल 2023 को जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित सीडीएस- प्रथम-2023 परीक्षा तथा 33 परीक्षा केन्द्रों पर एनडीए नेवल एकेडमी की परीक्षा आयोजित की गई

Pahado Ki Goonj

कोरोना देश में फिर  फैल रहा है इसके बचाव के लिए काली हल्दी का चाय, दुध के साथ सेवन करने से  कोरोना नहीं होगा।

काली हल्दी मंगाने के लिए 7983825336 पर संपर्क कीजिएगा ।

देहरादून दिनांक 16 अप्रेल 2023,  नोडल अधिकारी परीक्षा/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने अवगत करया कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16अप्रेल 2023 को जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित सीडीएस- प्रथम-2023 परीक्षा तथा 33 परीक्षा केन्द्रों पर एनडीए नेवल एकेडमी की परीक्षा आयोजित की गई। जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर उपरोक्त परीक्षाएं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षा सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केन्द्रों तक पंहुचाना आदि कार्य किया गया। परीक्षा हेतु 03 जोनल एवं 10 सैक्टर मजिस्टेªट तैनात रहे, जो निरन्तर परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति की जायजा लेते रहे। सीडीएस परीक्षा- प्रथम 2023 तीन पालियों में सम्पन्न हुई द्वितीय एवं तृतीय पाली जनपद के 21 परीक्षा केन्दों पर परीक्षा सम्पन्न हुई, जिनमें प्रथम पाली में परीक्षा में पंजीकृत 9201 परीक्षार्थियों में 5915 उपस्थित रहे तथा 3286 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 5985 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 3306 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा तृतीय पाली में पंजीकृत 4447 परीक्षार्थियों में से 2744 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1703 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार पर एनडीए एवं नेवल एकेडमी की परीक्षा हेतु पंजीकृत 13609 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 10408 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 3201 अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 10276 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 3333 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी परीक्षा ने परीक्षा सामग्री ले जाए जाने पर डबल लाॅक का समय-2 पर निरीक्षण किया तथा परीक्षा हेतु नियुक्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट से पल-पल की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आगे पढ़ें और

शेयर करें 

कोरोना देश में फिर  फैल रहा है इसके बचाव के लिए काली हल्दी का चाय, दुध के साथ सेवन करने से  कोरोना नहीं होगा।

काली हल्दी मंगाने के लिए 7983825336 पर संपर्क कीजिएगा। 

 

Next Post

भारत जोड़ो जैसे नारों के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक की सुलह से पंचायत जनता हैरान: भट्ट

कोरोना से बचने के लिए  काली हल्दी की चाय, दूध के साथ सेवन कीजिएगा। काली हल्दी मंगाने के लिए 7983825336 पर संपर्क कीजिएगा। देहरादून 17 अप्रैल। भाजपा ने कांग्रेस की बैठक और पर्यवेक्षकों के साथ कथित चिंतन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस जन सेवा के जरिये सुर्खियों […]

You May Like