HTML tutorial

डेगू के बाद वायरल फीवर का प्रकोप, लगातार बढ़ रही मरीजों की तादाद

Pahado Ki Goonj

देहरादून। नगर में दिन पर दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हो रहा है। जिले में अभी तक 2607 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब वायरल फीवर के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ी हुई है। अब मौसम में हो रहे बदलाव के चलते इन दिनों लोग वायरल फीवर का शिकार हो रहे हैं। दरअसल तापमान में होने वाले बदलाव के चलते शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है। ऐसे में बैक्टेरिया शरीर में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। जिसके चलते लोग सर्दी, खासी और बुखार से पीड़ित होते हैं। दून अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसडी जोशी ने बताया कि डेंगू के बुखार और वायरल फीवर में काफी अंतर होता है। जहां वायरल फीवर पेरासिटामोल जैसी सामान्य बुखार की गोली से उतर जाता है। वही डेंगू के बुखार में पेरासिटामोल से मरीज का बुखार नहीं उतरता। साथ ही डेंगू में मरीज के सर और आंखों में दर्द का एहसास होता है। जबकि वायरल फीवर में मरीज को गले में दर्द शिकायत होती है। उन्होंने बताया कि वायरल फीवर से बचने के लिए जहां तक हो सके बाहर का खाना खाने से परहेज करें, सब्जियों को पकाने से पहले गर्म पानी में नमक डालकर धोएं, बदलते मौसम में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें, भीगे शरीर और गीले बालों के साथ कमरे में ना जाएं, साथ ही घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और एंटीबैक्टीरियल लिक्विड का पोछा लगाएं।

Next Post

घनसाली मे बड़ा हादसा , खाई मे वाहन गिरने से तीन की मौत , पाँच की हालत नाजुक

टिहरी घनसाली मे बड़ा हादसा , खाई मे वाहन गिरने से तीन की मौत , पाँच की हालत नाजुक  । पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे थे लोग , अचानक काल के मुह मे समाए   उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, चमियाला विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसे की खबर […]

You May Like