24 मई से गुमानीवाला में श्रीमद भागवत और देवी भागवत महापुराण का आयोजन – प्रोफेसर डॉ इंद्रमणि सेमवाल

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पहाडोंकीगूँज, योग एवं तीर्थनगरी ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र में 24 मई से श्रीमदभागवत व देवी भागवत महापुराण  महापुराण  ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन कैनाल रोड गली नंबर छह गुमानीवाला में किया जाएगा। जिसमे आचार्य सचिदान्द डंगवाल व आचार्य प्रवर डॉ सतीष कृष्ण नौटियाल जी व्यास पीठ से  ज्ञान यज्ञ के माहात्म्य प्रकाश डालते हुए जिज्ञासाओं की जिज्ञासा शांत करेंगे। कार्यक्रम अनुसार बुधवार 25 मई से बुधवार 29 मई तक मंडप पूजन,कथा प्रवचन व आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह दस बजे प्रारंभ होकर शाम सात बजे तक चलेगा।

सोमवार तीस मई को कथा पूजन मंडप पूजन के बाद पूर्ण आहूती व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयोजकों ने सभी सज्जनों का आमत्रित किया है।
यह  ज्ञान उनके पूर्वजों को समर्पित करते हुए  पर्यावरण के रक्षक पहाड़वासियों को इस यज्ञ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण गंगा की निर्मलता को बनाये रखने के लिए डॉ इंद्रमणि सेमवाल कृत संकल्प हैं।प्रोफेसर सेमवाल कानपुर विश्वविद्यालय में बनस्पति विज्ञान के  विषय में देश दुनिया के छात्रों को ज्ञान दिलाने का कार्य किया ।कई छात्र छात्राओं को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया।उनका मानना है कि पर्यावरण संरक्षण का कार्य उच्च हिमालय छेत्र से किया जाना चाहिए ।गत वर्ष 9 सितम्बर2021 को तुंगनाथ में भोजपत्र के पौध रोपण का शुभारंभ किया गया है।इस वर्ष टिहरी गढ़वाल की पीढ़ी व   खैट पर्वत 10000 हजार फीट की ऊंचाई पर 9 सितम्बर को हिमालय दिवस में पेड़ लगा कर मनाने का संकल्प लें लिया है।उनका मानना है कि विश्व के भौतिक युग मे हमारे देश के नेताओं को वातानुकूलित बातावरण से हटाकर हिमालय दिवस पहाड़ो के गांव में मनाना चाहिए।

आगेपढें
वाहन लूटने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, पंजाब में दिया था लूट को अंजाम
हरिद्वार। पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को रोककर हथियारों के बल पर लूटने वाले शातिर गिरोह के 2 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है। चंडीगढ़ से 3 दिन पहले लूटी गई एसयूवी कार को पंजाब पुलिस की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने पंतदीप पार्किंग क्षेत्र से बरामद किया। साथ ही कार लूट में शामिल रहे पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
े मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 मई की रात पंजाब के अंबाला शहर को जाने वाले हाईवे पर 5 बदमाशों ने एसयूवी को चाकू की नोंक पर लूट लिया था। वाहन स्वामी अरुण कुमार निवासी शिमला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पुलिस को पता चला था कि यह गाड़ी हरिद्वार में है। जिसके बाद इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गाड़ी की तलाश शुरू की गई। सोमवार तड़के यह गाड़ी पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मिली। बड़ी बात यह कि जिस समय पुलिस को यह गाड़ी दिखाई दी उस समय इस गाड़ी को लूटने वाले दो आरोपी भी गाड़ी में ही मौजूद थे। पुलिस को देख उन्होंने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।

आगेपढें

एडीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर मारा छापा, मिली कई अनियमिताएं
रामनगर। सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक जोशी ने रामनगर तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर छापा मारा। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कई खामियां मिली। जिसके बाद उन्होंने प्रभारी सब रजिस्ट्रार को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
वहीं, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि लंबे समय से रामनगर सब रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने को लेकर लोगों को बेवजह परेशान करने और निबंधन का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान पाया गया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय से कुछ लोगों की निबंधन की मूल प्रति पात्र व्यक्तियों को 18 मई के बाद से आज तक नहीं दी गई। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रभारी सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए हैं कि सेम डे पर रजिस्ट्री करने के साथ ही उसको निबंधन पत्र उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री के निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने के मामले में जांच की जा रही है, यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्या का समाधान समय पर किया जाए। अपर जिलाधिकारी की इस कार्रवाई को लेकर तहसील परिसर में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान तहसीलदार बीसी पंथ के साथ ही अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़िए

 आप छोड़ने के बाद अब कोठियाल हो सकते है भाजपा में शामिल
देहरादून। उत्‍तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा रहे (से.नि) कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा के सूत्रों के अनुसार कर्नल कोठियाल एक-दो दिन में भाजपा का दामन थाम सकते हैं।कोठियाल ने हाल में आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था। पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना त्यागपत्र भेजा था।अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए कर्नल कोठियाल ने त्यागपत्र की प्रति भी पोस्ट की थी। उनके साथ ही आप के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय और छात्र विंग के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने भी पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।कर्नल कोठियाल का जन्म 26 फरवरी 1969 को उत्तराखंड के टिहरी में हुआ था। कर्नल कोठियाल अविवाहित हैं। कर्नल कोठियाल 1999 में पाकिस्तान के साथ करगिल में हुई लड़ाई में भारतीय सेना की तरफ से लड़ चुके हैं। वह राजनीति में जुझारू नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। 1992 में कोठियाल सेना में अधिकारी के तौर पर शामिल हुए। उनके साहस और वीरता के लिए भारत सरकार ने उन्हें कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल सम्मान दिया है।

विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे बन गईं 145 अवैध इमारतें
हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण की लापरवाही कहें या अधिकारियों की मिलीभगत, हमेशा से विवादों में रहने वाला जिला विकास प्राधिकरण के कारनामों का जिन्न बाहर आया है. बिना प्राधिकरण की अनुमति के शहर में 145 अवैध बिल्डिंग खड़ी हो गई, लेकिन प्राधिकरण को भनक तक नहीं लगी। शासन के निर्देश के बाद अब प्राधिकरण नींद से जागा है और इन अवैध बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांग रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी व जिला विकास प्राधिकरण सचिव रिचा सिंह ने बताया कि 145 अवैध भवन चिन्हित किए गए हैं, जिनके द्वारा निर्माण के लिए प्राधिकरण में आवेदन किए गए थे लेकिन उनके आवेदन को पूर्व में ही रोक दिया गया था या फाइल आगे नहीं बढ़ी थी। उसके बावजूद भी इनके द्वारा निर्माण कार्य कर भवन तैयार किये गये। ऐसे में अब इन सभी भवन स्वामियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है। जिन भवन स्वामियों के नक्शे पास नहीं है, उनसे अब जुर्माने के साथ कंपाउंडिंग की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सात भवन को सील करने की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि इन भवन मालिकों ने नक्शे के लिए जिला विकास प्राधिकरण में आवेदन तो किए थे लेकिन अनुमति नहीं मिली। उसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ साठगांठ कर अवैध तरीके से भवनों का निर्माण करा दिया। ऐसे में जिला विकास प्राधिकरण पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे मामले में जिला विकास प्राधिकरण सचिव रिचा सिंह का कहना है कि यह मामले उनके कार्यकाल के नहीं हैं। इस पूरे मामले में भवन मालिकों को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खाई में गिरी कार, एसएसबी के दो जवानों की मौत
पिथौरागढ़। जिले में थल-डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार अनियंत्रतित होकर खाई में जा गिरी। हदसे में कार में सवार एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर खाई से शवों को रेस्क्यू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को डीडीहाट थल मार्ग में लालघाटी नामक स्थान पर कार संख्या यूके 07डीटी 4557 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत 46 वर्ष पुत्र मोहन चंद्र पंत निवासी भट्टी गांव बेरीनाग और एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरोवाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर जिला देहरादून की मौत हो गई। थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने सोमवार को शवों को खाई से रेस्क्यू किया। शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

खराब मौसम में बढ़ाई यात्रियों की मुश्कििलेंःसोनप्रयाग व गौरीकुंड मंे पांच हजार यात्री रोके
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बारिश के के चलते प्रशासन ने केदारनाथ धाम की पैदल एवं हेली यात्रा पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम में करीब 3200 तीर्थयात्री रुके हुए हैं, जिन्हें मौसम साफ होने पर सोनप्रयाग के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि गौरीकुंड और सोनप्रयाग में करीब 5 हजार तीर्थयात्री रोके गए हैं, जो बाबा के धाम जाने की जिद कर रहे हैं। फिलहाल सोनप्रयाग और गौरीकुंड से आगे यात्रियों को नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग के बीच भी 

पांच हजार के करीब तीर्थयात्रियों को रोका गया है।
 मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद केदारनाथ धाम सहित संपूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम में बारिश के बाद ठंड भी बढ़ गई है, जो यात्री रविवार को केदारनाथ के दर्शनों के लिए गए थे, वह ठंड व बारिश में बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि केदारनाथ में 3200 और गौरीकुंड में भी 3200 तीर्थ यात्रियों को मौसम खराब होने के कारण रोका गया है। जबकि सोनप्रयाग में 1500 तीर्थयात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा शुरू की जाएगी।फोटो डी 2
यात्री शेड हादसे में युवक की मौत के मामले में जांच के आदेश
पौड़ी। पौड़ी ब्लाक के निसणी गांव में यात्री शेड के ढह जाने के मामले में लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने जांच के आदेश दिये हैं। काबीना मंत्री महाराज ने डीएम पौड़ी की अगुवाई में जांच के लिए टीम गठित करने को कहा है।
बीते 15 मई को पौड़ी ब्लाक के पैडुलस्यूं पट्टी के ग्रामसभा निसणी के टांड्यू गांव निवासी 29 साल के किशन सिंह की यात्री शेड के ढह जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी। किशन का विवाह एक महीने पहले ही 14 अप्रैल को हुआ था. यात्री शेड की जर्जर स्थिति के चलते कई बार ग्रामीणों ने उसे तोड़कर फिर से नया बनाये जाने की मांग उठायी गई थी। लेकिन प्रशासन की लापरवाई ने एक युवक की जान लील ली.अब इस मामले का संज्ञान लेते हुए लोनिवि मंत्री महाराज ने डीएम को शीघ्र ही जांच के आदेश दिये हैं। महाराज ने कहा कि तत्काल मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम ने बताया कि यात्री शेड निर्माण को लेकर लोनिवि, जिला पंचायत, पंचायतीराज और ब्लाक आदि विभागों द्वारा निर्माण किया जाता है। जांच के लिए सभी विभागों से सहयोग लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि जांच के उपरांत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।सोमवार तड़के हुई बारिश से दून मंे हुआ मौसम सुहावना
देहरादून। उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के चलते मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार को तड़के राज्घ्य के सभी इलाकों में बादलों से नेमत बरसी। कहीं बारिश और कहीं बादलों के पहरे ने गर्मी से कुछ राहत दी।  मौसम आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को तड़के करीब चार बजे से देहरादून में तेज आंधी चली। करीब आधा घंटे तक चले इस अंधड़ ने लोगों को खूब डराया। हालांकि बाद बारिश की बौछार पड़ने से मौसम सुहावना हो गया और गर्मी छू-मंतर हो गई। पछवादून, रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।रुद्रप्रयाग, मसूरी और टिहरी में भी बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई है। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बदल छाए हुए हैं और वर्षा के असर बने हुए हैं। सोमवार सुबह से हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में काले बादल छाए रहे। यहां भी गरज और चमक के साथ बारिश हुई। बहरहाल लोगों के गर्मी और उमस से राहत मिल गई है।फोटो डी 1
तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहरः पेड़ से चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
हरिद्वार। देर रात आए तेज आंधी तूफान में कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। जनपद के  लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ के नीचे आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक का नाम  25 वर्षीय सुमित ग्राम बीजोंपुरा निवासी बताया जा रहा है। मृतक का शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात अचानक तेज आंधी तूफान चलने लगा। सुमित बीजोपुर्रा गांव से सुल्तानपुर अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। सुबह करीब 4 बजे वो सुल्तानपुर से घर के लिए निकला। जैसे ही वो लक्सर में चौधरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, अचानक तेज आंधी से सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर पड़ा। बाइक चला रहा सुमित पेड़ के नीचे दब गया और मौके पर ही मौत हो गई। लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक युवक के सिर में गहरी चोटी आई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वही युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर है।
विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे बन गईं 145 अवैध इमारतें वाहन

लूटने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, पंजाब में दिया था लूट को अंजाम खराब मौसम में बढ़ाई यात्रियों की मुश्कििलेंःसोनप्रयाग व गौरीकुंड मंे पांच हजार यात्री रोके खाई में गिरी कार, एसएसबी के दो जवानों की मौत

बारिश के के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, ठंड से ठिठुरे धाम में श्रद्धालु
रुद्रप्रयाग। सोमवार सुबह केदारघाटी के साथ ही जिले में  लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण प्रशासन ने सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी है। वहां पहुंचे भक्त भारी ठण्ड में बाबा के दर्शन कर रहे हैं। बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को इस बार कई दफा बाधित होना पड़ा है। केदारनाथ यात्रा 6 मई को शुरू हुई थी। इस बार बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ रही है। अब तक करीब 3 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
 रविवार को ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद सोमवार को भी चमोली जिले में भी मौसम खराब बना हुआ है। यहां बारिश हो रही है। हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और केदारनााथ धाम में चोटियों पर हुई। रविवार की रात को यमुनोत्री क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री धाम में भी रात को हल्की बर्फबारी हुई। यमुनोत्री धाम की आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक चुकी हैं। जिसके कारण यमुनोत्री धाम में ठंड भी अधिक बढ़ गई है।कई दिन से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए बारिश एवं कुछ जगह पर हुई ओलावृष्टि राहत लेकर आई है। सुबह के समय चल रही ठंडी हवाओं के चलते एसी, कूलर, पंखे तक बंद करने पड़े। मई के महीने में हवाओं ने फरवरी जैसा अहसास कराया। हालांकि बारिश के कारण आम, लीची आदि की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस समय आम की फसल की शुरुआत हुई है। जून के अंत तक ही फसल के पकने की उम्मीद है। ऐसे में तेज आंधी से फसल पेड़ों से गिर गई है।

Next Post

पुलिस जवानों को किया गया सम्मानित।

पुलिस जवानों को किया गया सम्मानित। उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस जवानों के द्वारा सेवा भाव, लग्न एवं ड्यूटी के साथ-साथ ईमानदारी/मानवता का परिचय देते हुये श्रद्धालुओं/आमजन की सहायता करने वाले जवानों के उत्सावर्धन हेतु उन्हें अच्छा कार्य करने पर नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया। […]

You May Like