HTML tutorial

कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर एनएमओपीएस सरकार पर दबाव बनाने के लिए शीघ्र कार्यक्रम घोषित करेगा

Pahado Ki Goonj

देहरादून 1       पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तराखंड के तत्वाधान में दिनांक 15.11.2021 को जनपद देहरादून के परेड ग्राउंड के सचिवालय तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था,  जिसमें पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विजय कुमार बंध,  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  मनजीत पटेल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेंद्र धारीवाल, मुख्य अतिथि विशेष अतिथि/विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। प्रदेश की सभी 13 जनपदों के समस्त  सवर्गो के अधिकारी/कर्मचारीयो  द्वारा बड़े उत्साह के साथ NMOPS उत्तराखंड के आह्वान पर हजारों की संख्या में इस महारैली में प्रतिभाग किया गया

महामारी में सबको सुरक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर इतना करे कि सारे देश के लोगों तक 2 दिन में पहुंचे

https://youtu.be/YcOg03b6aps

 

कर्मचारी संगठनों के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी महा रैली थी NMOPS की प्रान्तीय कार्यकारणी में प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी, कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा,  संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, संयुक्त मंत्री पुष्कर बहुगुणा, उपाध्यक्ष हेमलता कजालिया, जनपद के अध्यक्ष सुनील गुसाईं, मनीषा कंडवाल, शुभाषनि डिमरी, अमृत राज नेगी, प्रवेश सेमवाल , प्रवेश उनियाल, राजेंद्र रतूड़ी, राकेश जोशी, सुधीर आर्य प्रेमलता गुसाईं, हर्षवर्धन जमलोगी,  प्रमोद कैंतुरा एवं समस्त जनपदों के अध्यक्ष एवं महामंत्री अपने कार्यकारिणी के साथ समस्त विभागों की हजारों कर्मचारियों ने 15 नवम्बर 2021 की महारैली में  प्रतिभाग किया । यह रैली परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच तक समस्त कर्मचारी इसमें उपस्थित रहे। अभी तक उत्तराखंड राज्य के 50 से अधिक की मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का NMOPS को अपना लिखित समर्थन दे दिया है एवं समर्थन देने वाले संगठनो के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा अपने सदस्यों को लिखित रूप से रैली में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया था। NMOPS उत्तराखंड द्वारा समर्थन देने वाले समस्त कर्मचारी संगठनों का आभार व्यक्त किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 19.12. 2021 को ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल देहरादून में NMOPS को समर्थन देने वाले संगठनों के साथ प्रातः 11:00 बजे से एक परिचर्चा पुरानी पेंशन बहाली एवं रणनीति तैयार करने के लिए कार्यक्रम आयोजित  किया गया जिसमें उत्तराखंड प्रदेश के मान्यता प्राप्त महासंघ परी संघों जैसे उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति जिसमें उत्तराखंड के 10 महासंघ सम्मिलित हैं उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद उत्तराखंड फेडरेशन मिनिस्ट्रियल सर्विसेज राजकीय वाहन चालक महासं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ सिंचाई विभाग महासंघ उत्तराखंड निगम कर्मचारी महासंघ सचिवालय संघ के महासचिव विमल जोशी उपाध्यक्ष सुनील लखेरा प्रचार सचिव राकेश मैहर संयुक्त सचिव चंदन सिंह बिष्ट पूर्व उपाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद मैखुरी सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के महासचिव प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष राजेंद्र रतूड़ी उत्तराखंड सचिवालय सहायक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह रावत चंद्रवीर नेगी अनेक संगठनों के अध्यक्ष महामंत्री ओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर सभी लोगों ने एकमत से यह तय किया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस के द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जाएगा और जैसे 15 नवंबर की रैली को सफल बनाया गया वैसे ही हर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा और 30 दिसंबर से पहले सभी जनपदों में सभी कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर एनएमओपीएस सरकार पर दबाव बनाने के लिए शीघ्र कार्यक्रम घोषित करेगा

Next Post

जोशीमठ पैनखंडा पिछड़ी जाति को केंद्रीय आरक्षण देने के लिए आंदोलन जारी करने के लिए समिति गठित

Committee constituted to continue the movement for giving central reservation to Joshimath Pankhanda Backward Caste https://youtu.be/Tqjzaxx5UTA गोपेश्वर,नव गठित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी लंबित मांग पर कार्यवाही करने के लिए बैठक में निर्णय लेने के बाद ज्ञापन की कार्यवाही की जोशीमठ पैनखंडा पिछड़ी जाति को केंद्रीय आरक्षण […]

You May Like