सड़क हादसे में अग्निशमन कर्मचारी की मौत

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। फायर सर्विस में तैनात अग्निशमन कमÊ की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भतÊ कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा कि हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात नितिन सिंह राणा देर रात कार से अपने दो रिश्तेदारों को घर छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में दमकल कमÊ नितिन सिंह राणा की मौत हो गई है। जबकि कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। नितिन सिंह राणा मूल रूप से नानकमत्ता के रहने वाले थे और हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात थे।

 

Next Post

डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ को अन्तर्राष्ट्रीय नवकार कलारत्न अवार्ड प्रदान किया जाएगा

इंदौर ,देहरादून पहाडोंकीगूँज,। सन् 2022 का प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय नवकार अवार्ड डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर को घोषित हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मंच ‘नवकार महोत्सव’ के तहत देश सहित विश्व स्तर से अहिंसा के पथ पर कार्य करने वाले समाजसेवियों, सामाजिक संस्थानों, गुरु भगवंतों के साथ अहिंसा प्रचारक अभिनेता और राजनेताओं […]

You May Like