देहरादून। देश में कोरोना को लेकर किये गये लाकडाउन को आज 18 दिन पूरे हो गये है। 21 दिनों के लिए किये गये इस लाकडाउन की अवधि में सिर्फ तीन दिन का समय शेष बचा है लेकिन देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में लाकडाउन हटाया जाना संभव नहीं है। देश के अधिकांश राज्य लाकडाउन की अवधि बढ़ाने की पैरवी कर रहे है। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी लाक डाउन हटाये जाने के पक्ष में नहीं है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह और उनकी सरकार पहले ही अपना नजरिया स्पष्ट कर चुकी है वहंीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश भर के मुख्यमंत्रियों की हुई वीडियो कांन्प्रफैसिंग में भी सूबे के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने अपना मत रखते हुए देश हित में लाकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया है।
भले ही अन्य राज्यों के मुकाबले में उत्तराखण्ड में कोरोना का प्रभाव काफी हद तक कम दिखायी दे रहा है। बीते दो दिनों से राज्य में न तो कोई नया केस सामने आया है और न ही राज्य में अब तक कोरोना से किसी की मृत्यू हुई है। लेकिन सरकार इस गम्भीर बीमारी को किसी तरह की ढील बरतना नहीं देना चाहती है। राज्य में अब तक कुल 35 कोरोना पाजिटिव केस मिले है जिनमें से पांच ठीक हो चुके है जबकि 30 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। 28 हजार लोगों को क्वांरनटाइन किया गया है। लेकिन जांच की रफ्तार धीमी होने और जमातियों के छिपे होने की संभावना के मद्देनजर यह दावा नहीं किया जा सकता कि अब राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या नहीं बढ़ेगी। यही कारण है कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि लाकडाउन में अभी किसी तरह की ढील दी जाये।