भाई कमला नंद की लोकल से वोकल वार्ता पर अंतराष्ट्रीय प्रोफेसर डॉ रमेश शाह के बिचार जानिए

Pahado Ki Goonj

 देहरादून :  भाई कमला नद की अध्यक्षता में  समाज को समृद्ध बनाने के लिए   भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए  मोटिवेशन ,विकल्प क्या है, प्लान ऑफ़ एक्शन, पत्रकार  प्रेरित पर्यावरणीय ग्राम विकास  में भागीदारी,, ग्राम स्वराज के लिए काम करना, जैविक खेती लोकल भाषाओं को बढ़ावा देना, देशी ड्रामा   संगीत  ,  बद्री गौवंश बढ़ कर गुरुकुल ,हमारे समाज के अंदर  हनुमान को जगाने के लिए जामबत करना  के लिए काम करने वाले लोगो को  जागरूक करने के लिए  सराहनीय कार्य कर रहे हैं।उसमें क्रम योग से डाक्टर रमेश साह गरीब परिवार से  तालुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मंच पर  पहुंचाने के लिए एक  अनुकरण  करने वाले लोगों के लिए  ब्रांड एम्बेसडर है। का सम्बोधन किया है। रमेश साह ने जानकारी देने के लिए फसल के spo  के द्वारा बिक्री कराने का काम करने वाले लोगों को जोड़ने का आज से कार्यक्रम करना है। 

https://youtu.be/awCPJIdpZ6o

जानिए उनके बिचार। इस बैठक में

भाई कमलानंद ,यस डी शर्मा, डॉ रमेश साह,कुलदीप उनियाल, प्रोफेसर अरविंद दरमोडा, चौधरी कल्पेश्वर, देवराजेंद्र,सी बी सिंह अपेडा ,मधुर दरमोडा, सुरेश शाह, किरन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल हरिद्वार में मार्च से 15 जुलाई2023 तक निःशुल्क पढ़ाई का पंजीकरण करें:प्रधनाचार्य

यदि कोई हिन्दू भाई, अपने पुत्र को हरिद्वार गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 मार्च से 15 July 2023 तक आचार्य पाणिग्राही चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला हरिद्वार में साक्षात्कार होगा। “बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।” गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। और 8000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी […]

You May Like