खेल महाकुम्भ के न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज ।

Pahado Ki Goonj

खेल महाकुम्भ का न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज ।
उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली

शुक्रवार को खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जनपद के भटवाड़ी विकास खण्ड में न्याय पंचायत हर्षिल, बन्द्राणी,सौरा, गंगोरी, साल्ड, जोशियाड़ा एवं मुस्टिकसौड़ जबकि डुण्डा में रायमेर, पिपली, गेंवला, नाकूरी एवं भेटियारी वहीं चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड की न्याय पंचायत चमियारी का राजकीय इण्टर कालेज चमियारी, तुल्याड़ा न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बधाणगांव, खोलसी न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय इण्टर कालेज नागथली छोटीमणी जबकि न्याय पंचायत बडे़थी की राजकीय इण्टर कालेज श्रीकोट, राजकीय इण्टर कालेज बनचौरा में न्याय पंचायत धारकोट की प्रतियोगिता एवं जिब्या न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगितायें राजकीय इण्टर कालेज जिब्या कोटधार में आयोजित की जा रही है। वहीं विकास खण्ड नौगांव की 10 न्याय पंचायतों गढ़, ढुईक, तियां, नौगांव, नन्दगांव, गडोली, गंगटाड़ी, बाडिया एवं तुनाल्का एवं विकास खण्ड मोरी की 4 में से 3 न्याय पंचायतों नानई, जखोल, आराकोट में खेल महाकुम्भ का विधिवत शुभारम्भ किया गया। गौर तलब है कि न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में अण्डर 14 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर तथा चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ का आयोजन किया गया।

जोशियाड़ा न्याय पंचायत की शहीद मेजर मनीष गुसांई राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान श्रीमती कविता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटि कोटियालगांव कुशाल सिंह गुसांई ने किया जबकि न्याय पंचायत मुस्टिक सौड़ में प्रधानाचार्य अपर्ण रावत द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। जबकि डुण्डा विकास खण्ड की न्याय पंचायत रायमेर बड़ेथ में क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल तथा प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज धौंतरी शांति प्रसाद द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। जबकि गेंवला न्याय पंचायत की राजकीय इण्टर कालेज ब्रह्मखाल में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान श्रीमती सोनिका रावत तथा प्रधानाचार्य मनबीर लाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इधर नौगांव विकास खण्ड की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की न्याय पंचायत गंगटाड़ी की खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी जोधराम सुजाइक के द्वारा किया गया। वहीं मोरी विकास खण्ड में न्याय पंचायत आराकोट की खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र राणा ने किया जबकि न्याय पंचायत जखोल तथा नानई की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्वघाटन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी/टीम विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत विकास खण्ड भटवाड़ी में 29 अक्टूबर से 01 नवम्बर के मध्य, डुण्डा में 25 से 27 अक्टूबर, चिन्यालीसौड़ में 26 से 28 अक्टूबर, नौगांव में 25 से 27 अक्टूबर पुरोला विकास खण्ड में 30 अक्टूबर से 01 नवम्बर तथा मोरी विकास खण्ड में 26 से 28 अक्टूबर के मध्य विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायें सम्पन्न की जायेगी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य शांति प्रसाद चमोली, अरूण कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, मानवेन्द्र राणा, लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, क्रीडाध्यक्ष रमेश रावत, उत्तम नेगी, शूरवीर सिंह मार्तोलिया, जयचंद रावत, वृजमोहन रावत खेल प्रशिक्षक राकेश कलूड़ा, विनोद भण्डारी, सिद्वी प्रसाद भट्ट,अमित सहित अन्य जनप्रतिधिगण मौजूद थे।

Next Post

उत्तरकाशी :- 900 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार।

उत्तरकाशी :- 900 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार। उत्तरकाशी / मोरी :- मदन पैन्यूली मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद को *नशा मुक्त* करने हेतु पूर्व से चलाये जा रहे अभियान *“नशा मुक्त उत्तरकाशी” को त्योहारी सीजन के मध्यनजर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर […]

You May Like