#गौमाता #राष्ट्रमाता
‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज की कृपा से कुम्भ प्रभारी स्वामी मुकुदानंद ब्रह्मचारी ने लगभग ढाई महीने तक प्रयागराज की पावन धरती पर रहकर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
ये कुम्भ महापर्व हर दृष्टिकोण से अविस्मरणीय रहा , पूज्यपाद गुरुदेव भगवान की अहैतुकी कृपा से कल #महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर त्रिवेणी में पुण्य डुबकी लगाई । अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली एवं IFSMN के द्वारा देश के विकास के लिए किया गया!
और रात्रि में सेक्टर 22 के शिविर भारतीयम् ज्योतिष्पीठ में शिव-पार्वती कल्याण महोत्सव कर आज 27 फरवरी 2025 को शुभ चौघड़िया में प्रयागराज से मेरठ की ओर प्रस्थान कर चुके हैं
जानकारी प्राप्त हुई है कि परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज जी का
कल 28 फरवरी से 8 मार्च 2025 तक श्रीमद्देवीभागवत महापुराण कथा का आयोजन मेरठ में है महा यज्ञ ज्ञान से धर्म सम्राट के श्रीमुख से श्रवण कर ना श्रद्धालु ज़न जगत कल्याण के लिए भागीदारी कर पुण्य प्राप्त करने के लिए होगीभगवती अखिलकोटिब्रह्माण्ड नायिका राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी श्रीदेवी जी के मंगलमय चरित्र को उनके परमुपासक ‘परमाराध्यचरण’ जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के श्रीमुख से श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा । कलयुग में सत्संग से कल्याण होता है इसमें भाग लेने से मनुष्य के कई पीढ़ियों का भला होता है