यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देना जरूरी : – केदार रावत विधायक यमुनोत्री। बड़कोट। ( मदन पैन्यूली ) यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि यमुनोत्री धाम मे देश विदेश के आम श्रद्वालुओं की भीड़ ने आज तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिये है । आम श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए शासन प्रशासन पुरी व्यवस्था में जुटा हुआ है और जानकीचट्टी और यमुनोत्री में जिला पंचायत के तहत घोड़ा खच्चर , डण्डी कण्डी के लिए प्राईवेट पार्किग की व्यवस्था की जा रही है जिससे आम श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकें यह बात श्री रावत ने यमुनोत्री प्रेस क्लब में पत्रकारों से कही । उन्होने कहा कि जानकीचट्टी में जिला पंचायत नव गठित अध्यक्ष मण्डल समिति , जिलाधिकारी सहित यात्रा मार्गो से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए कार्य करने के जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही पैदल मार्ग पर रोटेशन के तहत कार्य करने के लिए जिला पंचायत को कहा गया। उन्होेने कहा कि जानकीचट्टी के बाद यमुनोत्री धाम के पास घौड़ा खच्चर डण्डी कण्डी पार्किंग की व्यवस्था के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें अपर यमुना वन प्रभाग के प्रभागीयवनाधिकारी , उपजिलाधिकारी , तहसीलदार और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी शामिल किये गये जो जल्द ही पार्किंग का स्थल चयन करके अवगत करायेगें । विधायक श्री रावत ने यमुनोत्री , जानकीचट्टी और खरसाली में गेल द्वारा की जा रही व्यवस्था के बारे मे बताया कि आये दिन यमुनोत्री और जानकीचट्टी में घोड़े खच्चरों की हो मौत को देखते हुए गर्म पानी का टैंक बनाया गया है , जानकीचट्टी और खरसाली में दो -दो शौचालय बनाये गये है साथ प्लास्टिक बोतल क्रौसिंग प्लांट का निर्माण किया ताकी कचरे का मौके पर निस्तारण किया जा सके इसके 15 कर्मचारियों को लगाया गया है। श्री रावत ने बताया कि गेल यमुनोत्री पैदल मार्ग पर ईकों पार्क का निर्माण करने जा रहा है जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा । उन्होने बताया कि यमुनोत्री धाम के लिए मुख्यमन्त्री की घोषणा में मास्टर प्लान से विकास किया जायेगा। विधायक ने बड़कोट में पीएमजीएसवाई विभाग ,ब्रीड पुल विभाग , ब्लाक के अधिकारियों के बीच बैठक कर विकास कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये। विधायक ने पीएमजीएसवाई द्वारा डबरकोट कोठार मोटर मार्ग , बनास दुर्बिल मोटर मार्ग प्रथम फेश और खरादी नगाणगांव मसालगांव मोटर मार्ग और नगाणगांव कुर्सील मोटर मार्ग का स्थानान्तरण ब्रीड विभाग को किये जाने पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये। यमुनोत्री विधायक श्री रावत ने नगर पालिका बड़कोट में पानी की आ रही भारी दिक्कत को देखते हुए जल्द शासन से पेयजल येाजना की स्वीकृती की बात की। यमुनोंत्री विधायक ने केन्द्र की मोदी सरकार में उत्तराखण्ड से हरिद्वार सांसद एंव पूर्व मुख्यमन्त्री डा.रमेश पोखरियाल निंशक को मानव संसाधन मन्त्री बनाये जाने पर खुशी जाहिर की और मोदी और अमित शाह का आभार जताते हुए राज्य विकास में महत्वपूर्ण कड़ी होने की बात की। उन्होने कहा कि यमुनोत्री क्षेत्र में श्री डा. निशंक का विशेष लगाव रहा है और पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को भी वह अम्लीजामा पहनाने में प्रयास करेगें । इस मौके पर रविन्द्र सिंह रावत , मनमोहन सिंह चैहान , ग्राम प्रधान हलना अनिल कुमार , मनवीर रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।