पंजाब ने शनिवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को छह विकेट से हरा दिया। पुणे ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। पंजाब ने इस स्कोर को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (नाबाद 30) ने मैक्सवेल का अच्छा साथ दिया और उनके साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 10.08 की औसत से 79 रन जोड़े।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने शीर्ष चार विकेट 85 के स्कोर पर ही गंवा दिए। मनन वोहरा (14), रिद्धिमान साहा (14), हाशिम अमला (28) और अक्षर पटेल (24) पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन नवनियुक्त कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी जिम्मेदारी को समझा और मिलर के साथ मिलकर टीम को इस संस्करण में विजयी शुरुआत दिलाई। 20 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाने वाले मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मिलर ने अपनी पारी में 27 गेंदें खेलीं और दो छक्के तथा एक चौका लगाया।