बदलेगा भारत,बढ़ेगा भारत,बनेगा आत्मनिर्भर भारत-नितिन गडकरी सड़क परिवाहन मंत्री

Pahado Ki Goonj

 

9 अक्टूबर 2021 याने करीब 6 महीने पहले नितिन गडकरी ने इंडिया कॉन्क्लेव में कहा था कि पेट्रोल डीजल हमें चाहिए ही नहीं।अब पेट्रोल डीजल के ऊपर किसी देश की दादागिरी नहीं चलेगी। अल्टरनेटिव एनर्जी का ऑप्शन है और ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूचर फ्यूल है। और #ग्रीन_हाइड्रोजन मिशन के तहत सरकार इसपे बहुत काम कर रही है। और भारत ऐसा पहला देश और ताकत होगा जो ग्रीन हाइड्रोजन को एक्सपोर्ट करेगा। भारत इसमें वर्ल्ड लीडर का काम करेगा। ये जो क्रूड ऑयल के ऊपर टर्म डिक्टेक्ट करते है न अभी भारत ग्रीन हाइड्रोजन के ऊपर कपनी टर्म डिक्टेक्ट करेगा।

और ये भी बोले थे कि अगले छः महीने में ग्रीन हाइड्रोजन
की कार सड़क पे चलती मिलेगी … और आज ठीक लगभग छः महीने में खुद गडकरी जी भारत की पहली हाइड्रोजन कार ड्राइव करते हुए संसद को आये।।

कमिटमेंट, डेडिकेशन, प्लानिंग एंड एग्जेक्युशन के मामले में गडकरी जी का कोई जवाब नहीं।
Nitin Gadkari

 

Next Post

राज्यपाल से शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक डॉ जितेंद्र सिंह शंटी ने मुलाकात की

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक डॉ जितेंद्र सिंह शंटी ने मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि डॉ जितेंद्र सिंह शंटी अपने गैर सरकारी संगठन शहीद भगत सिंह सेवा दल के माध्यम से अब तक हजारों लावारिस शवों के […]

You May Like