India has sent humanitarian aid to Palestine civilians trapped in the Israel-Hamas conflict.

Pahado Ki Goonj

(Press Maha Kumbh Haridwar on 06 January 2024 )

महाकुंभ से आपकी दुनिया में पहचान बनेगी, मुख्य आकर्षण अखबारों की प्रस्तुति के द्वारा बुलाए गए मीडिया साथियों को प्रकाशित खबरों के  pradrashni द्वारा आपका स्वागत कर टीवी के माध्यम से दुनिया के सामने परिवार के साथ परिचय किया जाएगा  महा कुम्भ आपको देश विदेश men  jahan  पहचान दिलाने के साथ साथ आपको आय देना सुरु करेंगे  !  महा कुम्भ आपको देने के लायक  बनाने  की Yojana के liye  किया  जाने वाला hai  आने वाले पत्रकार अछूत समझे जाने वाले hi देशवासियों को alag   disha देंगे ! इस प्रेस महा कुम्भ की film बना कर उसका  व्यय  saik  सहयोग के प्रयास करेंगे !आया को सभी को  देने के  ,उनके account men भेजने का  काम करेंगे !

नई दिल्ली : भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच फंसे फिलिस्तीन नागरिकों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर भारतीय वाु्सेना का मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ।

मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे पहुंचने के बाद राहत सामग्रियों को सड़क मार्ग से फिलिस्तीन के लोगों तक पहुंचाया जाएगा. आपदा के प्रत्येक पैकेट पर भारत का तिरंगा झंडा लगा है और उस पर एक संदेश लिखा है- ‘फिलिस्तीनी लोागें को भारत के लोगों की तरफ से उपहार।’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ का सी-17 परिवहन विमान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाजा के एक अस्पताल में नागरिकों  संवेदना व्यक्त करने तथा इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही ‘सैद्धांतिक स्थिति’ को दोहराने के तीन दिन बाद भारत ने यह सहायता भेजी है। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को फलस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए मा

वीय सहायता भेजना जारी रखेगा। भारत संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) में योगदान के माध्यम से फलस्तीन और फिलिस्तीन शरणार्थियों का समर्थन करता रहा है।

ज्ञात हो कि जब से गाजा पट्टी पर इजराइल ने हमला किया हैं, वहां के लोगों को खाने पीने की चीजों की काफी कमी हो गई है. वहां के लोगों के लिए खाना-पानी, जरूरी चीजें भेजी जा रही है। उनकी मदद को कई देश सामने आया है।
अब तक मदद के लिए कई देशों से लगभग 20 ट्रक भेजे जा चुके हैं. इन 20 ट्रकों में दवा, इलाज के सामान और खाने पीने की चीज भेजी गई है।
गजा की वर्तमान स्थिति पर विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने कहा कि सहायता के 20 ट्रक पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गाजा के अंदर स्थिति गंभीर है, वहां लोगों के खाने तक की कमी है, इसके साथ ही पानी, बिजली और ईंधन भी नहीं है।
अगर यह स्थिती नहीं सुधरी तो भुखमरी के कारण लोगों को कई बीमारियां होने का खतरा है। हमें और दवाइयों के और ट्रक का इंतजाम करना होगा ताकि लोगों को मदद मिल सके।

बता दें कि हमास के हमले के बाद से इजरायल की प्रतिक्रि⁷या के चलते गाजा पट्टी में रह रहे फिलिस्तीनी नागरिक वर्तमान में मानवीय संकट से गुजर रहे हैं। हमास के बर्बर हमले के बाद इजरायल की कार्रवाई में फिलिस्तीनी नागरिक भी हताहत हो रहे हैं।गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि युद्ध छिड़ने के बाद से गाजा में 4,000 से अक लोग मारे गए हैं और 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें अधिकतर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं. वहीं, हमास के हमले में इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जिनमें अधिकतर आम नागरिक हैं,  जबकि 4500 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं क़रीब 250 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है।

 

Next Post

Scientific-Analysis: Elections are a boon or a curse for democracy. Know scientist Shailendra Kumar Birani.

साइंटिफिक-एनालिसि चुनाव लोकतंत्र के लिए वरदान या अभिशाप  जानिए वैज्ञानिक शैलेन्द्र कुमार बिराणी संवैधानिक सच्चाई तो यही है कि वोट डालना जनता का अधिकार है व उसी के कारण लोकतंत्र टीका हुआ है जबकि बदली परिस्थितियों व जिस तरह से चुनाव के समय में खबरे आती है, बयानबाजी होती है, […]

You May Like