योगी की जीत की खुशी में उनके गांव में हो रहे भजन

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश। योगी आदित्‍यनाथ की जीत की खुशी में उत्‍तराखंड में उनके पैतृक गांव में भी खुशी की लहर है। योगी आदित्यनाथ के मूल गांव पंचुर में उनकी मां सावित्री देवी, बड़े भाई मानवेंद्र और छोटे भाई महेंद्र का परिवार रहता है।
योगी की मां ने कहा कि वे उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर काफी खुश हैं। वहीं शपथ ग्रहण के दिन गांव में भजन-कीर्तन भी किया जा रहा है।सुबह से ही उनके घर में बधाई देने वाले पहुंच रहे हैं।बता दें कि योगी आदित्यनाथ मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत पंचुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा के पूर्ण बहुमत मिला है। जिसके बाद आज शुक्रवार को योगी आदित्‍यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।वहीं कोठार गांव में रहने वाले योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि पयाल ने अपने भाई की जीत के लिए नीलकंठ मंदिर में मुराद मांगी थी। भाई के दोबारा मुख्‍यमंत्री बनने से शशि बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली। शशि कहती हैं कि श्भाई के मस्तक पर विजय का तिलक देखना ही मेरा सपना है।श्शशि पयाल अपने पति पूरण सिंह पयाल के साथ नीलकंठ मंदिर के समीप प्रसाद और खाने-पीने के सामान की दुकान चलाती है। उनकी दुकान के पास में ही पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर और माता भुवनेश्वरी का मंदिर है। वह बताती है कि माता भुवनेश्वरी उनकी कुलदेवी हैं। चुनाव के दौरान शशि अपने भाई योगी आदित्यनाथ की सफलता के लिए भगवान भोलेनाथ और माता भुवनेश्वरी से प्रार्थना करती थीं। गौरलतब है कि ऋषिकेश से 36 किलोमीटर दूर नीलकंठ महादेव मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Next Post

एक किलो चरस सहित एक युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनिकीरेती पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार कर उससे एक किलो चरस बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रदेश भर में नशा तस्करों ने लोगों को नशे की गर्त में डाालकर उनका भविष्य खराब करने […]

You May Like