HTML tutorial

जम्मू-कश्मीर में आंतकियों से लोहा लेते शहीद हुआ उत्तराखंड का ये लाल

Pahado Ki Goonj

चमोली : देश की रक्षा को उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सैनिक जगदीश पुरोहित को गोली लगी थी। घायल जगदीश को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

चमोली जिले के जगदीश पुरोहित(34 वर्ष) को दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से हुर्इ मुठभेड़ में गोली लग गर्इ थी। घायल अवस्था में उन्हें राजौरी स्थित सेना के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गर्इ।

जगदीश जिले के गंडासू निवासी गोविंद राम पुरोहित के बेटे हैं। वह 15 साल पूर्व गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। वर्तमान में जगदीश महार रेजीमेंट में तैनात था। शहीद जगदीश का एक ढ़ेड साल का बेटा और पांच साल की बेटी है। शहीद की पत्नी बच्चों के साथ गोपेश्वर में रहती है। उसे ही सेना के अधिकारी का फोन आया और तब उनके घायल होने की जानकारी दी गर्इ थी।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी की बड़ो को लूट की छूट गरीब को जहर खाने की देरहे छूट

देहरादून में बुद्धिजीवीयों बयानों और केंद में बैठे देश के कहजाने वाले शुभचिंतक प्रधानमंत्री मोदी की कार्य शैली एवं उसके परिणाम का अबलोकन करने पर निश्चिय कहा जाने लगा कि प्रधानमंत्री मोदी की बड़ो देरखी है लूट करने की छूट गरीब की खोपड़ी पर मारो सरकारी बूट यही नही उनका […]

You May Like