आवश्यक सूचना,बैंक ग्राहक की मृत्यु पर 2लाख का बीमा लिजयेगा जानिए

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून,यदि किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में *कोई मृत्यु हुई हो*। चाहे वह किसी भी कारण, बीमारी या कोविड -19 से हो गई हो, तो उनसे *बैंक के खाता* का विवरण देखने को कहें। यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में *01 अप्रैल 2019 से 31मार्च 2020 के बीच बैंक ने 12/- या रु 330/- काटा हो तो इसे चिह्नित करें!* और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर *दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें!* आप सभी से विनम्र आग्रह है कि यदि आपके आसपास ऐसी घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य सूचित करें यह बिमा दावा 90 दिनो के अन्दर करे और हो सके तो इस काम में उनका सहयोग भी कर दें । वर्ष 2015 से भारत सरकार ने ज्यादातर लोगों के बैंकों के हर बचत खाताधारकों को दो सस्ती बीमा योजनाएं प्रदान की थी :-(1)- *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 330/- रुपये में और (2) – प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 12/- रूपये में*। बैंक वालों ने अधिकांश लोगों ने इस फॉर्म को भरवाया था और इन दोनों बीमा की वार्षिक क़िस्त हमारे बचत खाते से प्रतिवर्ष कटती रहती है। इस संदेश को प्रसारित करने में सहयोग करें। हो सकता है कि आपके *इस पुनीत प्रयास से किसी दुःखी परिवार को “दो लाख” रुपयों की आर्थिक मदद मिल जाए।*

अगेपढें

🙏24×7 देखें प्रतिष्ठित ए श्रेणी का www.ukpkg.comन्यूज पोर्टल वेव चैनल निशुल्क समाचार सबसे पहले आपतक पहुचाने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते आरहे हैं।

समाचार आपके पास भेजा जारहा है ।देव भूमि ,देश से प्रेम करने के लिए आप अपने गुरुप मे सभी लोगों को शेयर किजयेगा। देव भूमि उत्तराखण्ड,देश  की बेरोजगारी दूर मेले और थोले के प्रचार प्रसार से पर्यटकों से होम स्टे का करोबार बढ़ाने से होगी।
पोर्टल पर सरकार के ए श्रेणी की दर पर विज्ञापन प्रकाशित किये जाते हैं। आप अपने संस्थान ,प्रतिष्ठान,होटल, दुकान ,विद्यालय, का दान, विज्ञापन देकर,दिलाकर जनहित में जनसरोकार की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव सहयोग कर उत्तम प्रदेश,देश बनाने का पुण्य का कार्य किजयेगा। ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com#8755286843

Next Post

कोरोना इफैक्टः चारधात यात्रा स्थगित

देहरादून। बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया। बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सिर्फ मंदिर में पुजारी कपाट खुलने समय पूजा करेंगे। इस बात […]

You May Like