HTML tutorial

केदारनाथ आपदा में लापता लोगों की छटवीं तिथि पर उन्हें शत शत नमन

Pahado Ki Goonj

16 जून2013 के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर किसी को आशा नहीं बन रही थी कि यात्रा जो हमारी संस्कृति को जहां जीवित रखने में अहम भूमिका निभाये से समृद्ध होरही है वहीं हमारे प्रदेश में रोजगार के लिए जानि जाती है वह पटरी पर आएगी हरिश रावत सरकार के आने के बाद केदरनाथ धाम के निर्माण का जिम्मा नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तकाशी  के प्रधाचर्य अजय कोठीयाल सौंपने के बाद विषम परिस्थितियों में कार्य करने के साथ साथ यात्रियों में उत्तराखंड चार धाम यात्रा करने के लिए विश्वास बहाल करने में सफलता प्राप्त की।इनके प्रयास करने से आज सुरक्षा की बात करते हुए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के आने के रिकार्ड इस वर्ष सदी के सब रिकार्ड तोड़ दिए हैं।केदारनाथ धाम की 16 जून 2013 की तस्वीर ओर 16जून2019 की तस्वीरों के अबलोकन करने से साफ जाहिर होता है कि मानव संसाधन का विकास जल्दी से जल्दी कर सकते हैं। इसी मेहनत का प्रतिफल है कि आज तक इस वर्ष की यात्रा में श्री केदारनाथ धाम में- 665841यात्रियों ने बाबा के दर्शन का पुण्य प्राप्त कर दिया है। बद्रीनाथ धाम  में- 662273 यात्रियों ने दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया है। श्री गंगोत्री धाम में- 323855 यात्रियों ने पुण्य प्राप्त कर लिया है,श्री यमुनोत्री धाम में – 319969 यात्रियों ने विकट रास्ते पर यात्रा कर पुण्य प्राप्त किया।अबतक श्री हेमकुंड साहिब में – 96207तीर्थ स्थल पर आकर पुुण्य का लाभः प्राप्त किया है।उस भयानक दृश्य देखकर आज बाबा केदारनाथ धाम में सभी प्रकार से सुरक्षित है।केदारनाथ आपदा में लापता लोगों की छटवीं तिथि पर उन्हें शत शत नमन।

 

 

Next Post

त्यूणी में कार हादसा एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत ।

बड़कोट /-उत्तरकाशी जिले की सीमा से लगे देहरादून जिले के त्यूणी के निकट एक ऑल्टो कार यूके07/5274 के गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना त्यूणी पुलिस मौके के लिए […]

You May Like