लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला

Pahado Ki Goonj

अप्रैल फूल के दिन निकाले जाने वाले परेड का यह 32वां वर्ष है लेकिन वर्ष 2017 का मार्च कुछ अलग तरह का है। जुलूस के आयोजक जॉय स्कैग्स ने कहा, ‘‘इस वर्ष डोनाल्ड ट्रंप को सर्वसम्मति से मूखरें का राजा चुना गया है।’’ जुलूस में ‘‘रूस को फिर से महान बनाओं’’ के नारे भी लगे।

उन्होंने ट्रंप के एक मुखौटे से खेलते हुये कहा, ‘‘हमें हर अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है हमें व्हाइट हाउस के मूर्ख के बारे में अपनी भावनाओं को दिखाना होगा।’’ फिफ्थ एवेन्यू पर सेंट्रल पार्क से जुलूस की शुरआत हुई और इसे ट्रंप टावर से पहले समाप्त कर दिया गया। ट्रंप टावर में राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया अपने बेटे बैरन के साथ अभी भी रहती हैं।

Next Post

नेपाल में आधे घंटे रुकीं उड़ानें

हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 7.45 बजे बुद्ध एयर के पायलट ने काठमांडू के स्थित हवाई अड्डे के एटीसी को रनवे पर तेंदुए जैसे किसी जानवर के होने की सूचना काठमांडू। नेपाल के इकलौते त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को उस वक्त […]

You May Like