दून में भारी बारिश से जलभराव

Pahado Ki Goonj

देहरादून। बुधवार देर रात से देहरादून में शुरू हुई बारिश गुरुवार तड़के तक जारी रही। गुरूवार सुबह देहरादून के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिससे एक ओर मौसम सुहावना हो गया तो वहीं दूसरी ओर शहर में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में पहाड़ी से विशाल बोल्डर आने के कारण हाईवे बंद हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल रुद्रप्रयाग में बादल छाए हुए हैं और केदारनाथ में बारिश हो रही है। वहीं कोटद्वार में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से स्कूटी सवार भाई-बहन घायल हो गए। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा आज सुबह सिद्धबली बैरियर के पास हुआ। यहां पहाड़ी से मलबा आने से एनएच 534 बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। मलबा हटाते वक्त जेसीबी चालक भी बाल-बाल बचा। वहीं जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई है।

Next Post

सतपुली में अवैध शराब का जखीरा बरामद,अवैघ शराब की 420 पेटियां बरामद

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मियां बढ़ते ही शराब तस्करी की आशंका भी बढ़ गई है। चुनावों में शराब का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है, इसलिए पुलिस-प्रशासन भी इसे लेकर सतर्क है। पौड़ी के सतपुली इलाके में पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। कोटद्वार से 55 […]

You May Like