अग्निपथ योजना के विरोध में परेड ग्राउंड पर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन

Pahado Ki Goonj
देहरादून,ukpkg.com। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस भी चाक-चौबंद है. हालांकि, इस बीच राजधानी दून में युवाओं का प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को दून परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए युवाओं ने अर्धनग्न होकर योजना का विरोध किया और सेना बहाली में टीओडी (टूर ऑफ ड्यूटी) वापस लिए जाने की मांग की। युवाओं ने इसे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा कि वो लोग कई वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और अग्निपथ योजना लाकर सरकार उनके भविष्य के साथ मजाक कर रही है। युवाओं का कहना है कि वो हम लोग जान हथेली पर रखकर बॉर्डर पर जाकर देश की रक्षा करेंगे और 4 साल के बाद हमको नौकरी से हटा दिया जाएगा। यहां तक कि पेंशन भी नहीं मिलेगी। युवाओं ने जल्द ही सरकार को अग्निपथ योजना को बंद कर पुरानी सेना भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की।
गौर हो कि देश के कई राज्यों में आर्मी भर्ती के कैंडिडेट्स अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन का दौर उत्तराखंड तक पहुंचा है। अब दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा दक्षिण भारत में भी युवा सड़कों पर उतरे हैं। युवाओं की मांग है कि सेना में संविदा पर भर्ती न की जाए। बिना पेंशन और ग्रेच्‍युटी के अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की केंद्र द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव वापस लिया जाए।

आगे पढ़ेंभारत बंद उत्तराखंड में बंद बेअसर,दून से 2 ट्रेनें रद्द

देहरादून। अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बंद के आह्वान का असर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ना के बराबर दिख रहा है। इक्का-दुक्का छुटपुट दुकानें बंद हैं। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के हर सार्वजनिक स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और चाक-चौबंद है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। स्टेशन पर सामान्य दिनों की तरह ही यात्रियों की आवाजाही हो रही है। अग्निपथ योजना के विरोध के चलते देहरादून से आने और जाने वाली 2 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को आज रद्द किया गया है। वहीं, हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस भी विरोध प्रदर्शन के चलते संचालित नहीं हो सकी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, संभवतः गोरखपुर-मुजफ्फराबाद से देहरादून आने वाली ट्रेन भी रद्द हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा के मुताबिक, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह के अराजक और उपद्रवी लोग स्टेशन के आसपास ना आ सकें।  इसके लिए विशेष नजर रखी गई. यात्रियों और रेलवे संपत्ति को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ की टुकड़ियां लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था बना रही हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन उधम सिंह नगर में आह्वान का असर नहीं दिखाई दिया। सुबह से ही रोडवेज और रेलवे स्टेशन समेत मुख्य चौराहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। हालांकि, राजनीतिक पार्टी ने विरोध में राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

रुड़की। लक्सर तहसील के मतौली गांव  में बंद कमरे में विवाहिता का फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।  ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुक्कनपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सत्यवती उर्फ शिवानी का विवाह साल 2021 नवंबर माह में मतौली गांव निवासी सचिन के साथ हुआ था। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन रविवार की रात विवाहिता का फंदे से लटका शव मिला। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। जबकि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहै हैं।
गौवंश चुराकर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रूड़की। खानपुर थाना क्षेत्र में गौवंश की चोरी कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार  किया है। वहीं मौके से फरार तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
10 जून की रात को खानपुर थानाक्षेत्र के महेश्वरा गांव निवासी बाबूराम के घर से दो गाय और एक भैंस चोरी कर निकट के एक खेत में ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। बाबूराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान मामले की जांच कर रहे थे। थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात मुखबिर ने पशु चोरी कर हत्या करने के आरोपियों के गौवंश की हत्या करने के इरादे से धर्मुपुर गांव के निकट जंगल में आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे. पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कुर्बान निवासी घोसीपुरा मंगलौर, मौसीन निवासी भुक्कनपुर मंगलौर व धर्मवीर निवासी महेशरी बताया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Next Post

आत्मनिर्भर बन रहा है भारत- गिरिराज सिंह

देहरादून ,ukpkg.com,भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत आजD नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में,आत्मनिर्भर बन रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में 80 करोड़ लोगों को राशन तथा 200 […]

You May Like