हल्द्वानी क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू,
मुख्यमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील ।
उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू, डीएम ने दिए दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, मुख्यमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
(हल्द्वानी में नजूल भूमि पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को धुस्त करने के बाद अराजक तत्व में जहां एक और पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर पथराव कर दिया तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी हालत इतनी बिगड़ गए। अराजक तत्वों ने बनभूलपुरा थाने में पथराव कर दिया और कई सरकारी गाड़ियों को निजी गाड़ियों को आज के हवाले कर दिया है सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि बनभूलपुरा इलाके से कई राउंड फायरिंग भी की गई है इधर पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं फिलहाल कई लोग घायल हैं 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं। जबकि कई पत्रकार और नगर निगम के कर्मचारी भी घायल हैं फिलहाल पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है।
हल्द्वानी में सरकारी भूमी में बनी मस्जिद और धर्मिक स्थल को तोड़े जाने के बाद भड़की हिंसा के बिच अभी तक पिता–पुत्र सहित 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो चुकी है। जबकि हिंसा में 300से अधिक लोग घायल भी हो चूके हैं वहीं अभी भी शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
आगे पढ़े :
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में कवरेज करने के लिए गए घायल पत्रकारों का उपचार करायेगी सरकार ।।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण की कवरेज करने के लिए गए पत्रकारों पर दंगाइयों द्वारा हमले किए जाने का संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है जिस पर उन्होंने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि सभी घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और सभी घायल पत्रकारों का उपचार प्रशासन और सरकार की तरफ से किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी घायल पत्रकारों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।