देहरादून,देश के ब्राह्मणों के लिये शुभ समाचार है कि आज विश्व में कम्प्यूटर की भाषा को संस्कृत चुना गया है।यह विश्व की सर्वोच्च भाषाओं में प्रथम स्थान पर है।भारत के लोगों को इसे लेकर ज्यादा जिज्ञासु होना चाहिए।देश के ब्राह्मण समाज में प्रत्येक परिवार का कम से कम एक बालक देव भाषा का ज्ञान को प्राप्त करना चाहिए ।ताकि परिवार में अच्छे संस्कार आने वाली पीढ़ी को मिलते रहे। इतने बड़े अबसर को चुकने नहीं देना चाहिए।
यदि कोई ब्राह्मण भाई, अपने पुत्र को द्वारका गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो जून माह के द्वितीय सप्ताह में श्री शंकराचार्य अभिनव सच्चिदानन्द तीर्थ संस्कृत महाविद्यालय द्वारका में साक्षात्कार होगा। “बालक कक्षा-8 उत्तीर्ण होना चाहिये।” गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, कम्प्यूटर, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई कराई जायेगी। इस मैसेज को अपने सभी ब्राह्मण ग्रुप्स में डाल देना।
तुरन्त संपर्क करें ! मोबाइल नंबर
9409191974, 9712571117.
इस सन्देश को केवल “ब्राह्मण ग्रुप्स” में ही प्रेषित करें।