गुड न्यूज सीएम तीरथ ने परखी कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के साथ उत्तराखंड की मुख्य ख़बरे

Pahado Ki Goonj

 
फोटो डी 1
पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा गुरु हर गोबिंद का प्रकाश पर्व,रविवार को भी कुछ गुरूद्वारों में पड़ेगे भोग
देहरादून। सिखों के छठवें गुरु हर गोबिंद साहिब का 426वां प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर शहर के गुरुद्वारों में सुबह नितनेम के बाद अरदास और कीर्तन का आयोजन किया गया। कुछ गुरुद्वारों में रविवार को भोग पड़ेंगे।
देहराखास स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब में किरनदीप सिंह व दीपक सिंह ने सबद तुझ बिन अवर न जाणा मेरे साहिबा गुण गावा नित तेरे…, मैं चारे कुंडा भालीया तुध जेवड न साईया… का गायन कर संगत को निहाल किया। इसके बाद सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और प्रभलीन कौर ने सबद गायन किया। संगत ने सुख-शांति और कोरोनाकाल में दिवंगत हुए व्यक्तियों की आत्मा के लिए गुरु चरणों में अरदास की। गुरुद्वारा के अध्यक्ष एचएस कालड़ा ने गुरु हर गोबिंद साहिब के जीवन के बारे में बताया। इस मौके पर महासचिव परवीन मल्होत्रा, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, अजीत सिंह, नरेश सिंह खालसा, विजय खुराना आदि मौजूद रहे। वहीं, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में प्रकाश पर्व पर अखंड पाठ शुरू हुआ। इसके भोग रविवार को पड़ेंगे और कथा-कीर्तन होगा। सुबह चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का सबद जमियां पूत भगत गोबिंद का… और सतवंत सिंह ने दीप दुखी दा पतशाह पातशाहा पातशाह अडोला… का गायन किया। हेड ग्रंथी शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु ने मीरी व पीरी तलवारें पहनकर भक्ति व शक्ति का सुमेल किया।
जत्थे के प्रधान गुलजार सिंह ने कहा कि गुरु हर गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष गुरबख्श सिंह, गुलजार सिंह, सेवा सिंह मठारू, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, गगनदीप सिंह, देविंदर सिंह भसीन, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

फोटो डी 2
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे  अभियान
के तहत मुनि की रेती थाना क्षेत्र में एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी टीम ने 23 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसओजी प्रभारी विक्रम बिष्ट ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि मूलरूप से शिवपुरी का रहने वाले राकेश सिंह भंडारी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुनि की रेती पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

फोटो डी 3
कांग्रेस ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किया राशन
देहरादून।  काग्रेस ने मसूरी में जरूरत लोगों को राशन वितरित किया। इस मौके पर  पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। भाजपा सरकार प्रदेश को विनाश की गर्त में झोकने की कोशिश कर रही है। किन्तु कांग्रेस किसी भी तरह की जनविरोधी नितियों को बर्दाश्त नही करेगी।्र उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तीरथ सिंह रावत की सरकार पूरी तरह फंेल हो चुकी है। क्योंकि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीरथ रावत उपचुनाव चुनाव लड़ने से डर रहे हैं और उन्हें अपनी हार का डर सता रहा है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के कहर से भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन सरकार उससे सबक नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर लगातार संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मॉनसून की पहली बारिश ने उत्तराखंड को भारी नुकसान पहुंचाया, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी रही।

Ca राजेश्वर पैन्यूली द्वारा प्रतापनगर टिहरी बांध प्रभावित छेत्र में कोविद की जांच में दवा वितरण किया गया ।पैरा मिलिट्री के रिटायर्ड डॉ ने उत्तराखंड सरकार को नोजवानो के भविष्य सुधारने के लिए सलाह दी है

ukpkg.comन्यूज पोर्टल वेव चैनल देखें
स्टार विडियो सर्विस की सेवा शादी, पार्टी, मुण्डन संस्कार , dvd, फोटोशूट एलबम को अच्छे गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए, पुराना बाजार बड़कोट उत्तरकाशी उत्ततराखंड फोन no+ 91-9412940881 ,+91-7895232526 से सम्पर्क कीजिएगा

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ प्रेस को संवैधानिक व्यवस्था के अंग मानने के लिए अपने  सूझाव 8 अगस्त तक2021 तक भेजियेगा।संयोजक #7983825336 

Next Post

गुड न्यूज, सी यम तीरथ ने राज्य के पाँच अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण के साथ साथ अन्य खबरें जाने

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से राज्य के 05 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण एवं  एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जिन पांच ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया उनमें जिला चिकित्सालय बागेश्वर में […]

You May Like