बारिश के बाद गंगा का बढ़ा जलस्तर

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उतराखंड में पिछले 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी निशान के पास पहुंच गई है। 293 मीटर के चेतावनी निशान की तुलना गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर 292.50 मीटर पहुंच गया है। मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते तटीय क्षेत्रों में बसे लोग बाढ़ की आशंका से दहशत में है। मौसम विभाग ने तीन दिन लगातार भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन-पुलिस ने बाढ़ चैकियों को अलर्ट कर दिया है। हरिद्वार,लक्सर,रुड़की,ऋषिकेश सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्र की आबादी बाढ़ की संभावना से सहमी हुई है।
हालांकि तटीय इलाके चंद्रभागा, बंगाली बस्ती, चंद्रेश्वनगर आदि क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए जल पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन की टीम अलर्ट पर है। पहाड़ों में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश से ऋषिकेश में बरसाती नदी चंद्रभागा में भी उफान आ गया है। चंद्रभागा नदी का जल तटबंध को छूकर बह रहा था। आसपास की बस्ती के लोग नदी में पानी देख मछली पकड़ते नजर आए। हालांकि प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदी के दोनों तटों को पहले ही खाली करा दिया था।

Next Post

जानिये -अब उत्तराखंड ,देश के प्रमुख समाचार भेजने में पत्रकार सबसे आगे कैसे है

  देश मे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को संवैधानिक दर्जा देने के लिए 8अगस्त2021 तक सभी पत्रकार संघठन ,पत्रकार, सुझाव भेजें दिनाक 31 मई से 6 जून 2021 को मौनव्रत एवं धरना  दिया पत्रकार, सम्पादक अपने प्रत्येक अंक में नारा प्रकाशित अपने हक के लिए   मांग पूरी होने तक करें […]

You May Like