गैस सिलिंडर में लगी आग,सात मकानों को पहुँची भारी क्षति ।

Pahado Ki Goonj

गैस सिलिंडर में लगी आग,सात मकानों को पहुँची भारी क्षति ।

उत्तरकाशी। रिपोर्ट मदन पैन्यूली
नैटवाड़ कस्बे में एक घर में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने के कारण पूरे घर में भीषण आग फैल गई। आग इतनी भीषण तरीके से फैली कि उसने आसपास के आठ अन्य मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह से मौके पर पहुँची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
मोरी विकासखंड के नैटवाड़ कस्बे स्थित एक घर के रसोई गैस सिलिंडर में आग लग गयी थी। लकड़ी का मकान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसपास के आठ लकड़ी के मकान उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर अफरा-तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर मोरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। तो वहीं अन्य सात घरों में भी आंशिक क्षति हुई है। घटना में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है । अग्निकांड से प्रभावित 07 परिवारों को अहेतुक सहायता प्रति परिवार धनराशि ₹5000 तथा कपड़े खाद्यान्न 4कंबल,1तिरपाल उपजिलाधिकारी पुरोला द्वारा अवटित की गयी है।

Next Post

नरेंद्र मोदी की जनसभा में विरोध करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ।

  नरेंद्र मोदी की जनसभा में विरोध करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में । ऋषिकेश । आईडीपीएल के मैदान पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में विरोध करने जा रहे बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों […]

You May Like