उत्तराखंड के विकास के लिए मोहन सिंह असवाल की भावना को बनाय साधना
हरिद्वार उत्तराखंड क्रांति दल के सांसद प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल पुत्र भरत सिंह असवाल का जन्म मध्य हिमालय के जनपद उत्तरकाशी टिहरी के न्यू गांव हुआ उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति सुरु की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सेना में देश सेवा के लिए भर्ती हुए सेना के अवकाश लेकर सहाब नगर दोईवाला विकास खंड में बस गये । उनकी जन सेवा को लेकर देखते हुए ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। उन्होंने प्रधान के कार्यकाल में 28 भूकम्प रोधी मकान बनवाए, सुसवा, सोंग नदी से बाढ़ के खतरे से बचाव के लिए मैरिन ड्राइव बनवाया, असवाल प्रधान संघठन के अध्यक्ष, किसान यूनियन के अध्यक्ष रहते हुए पचायतों, और किसानो की भलाई के लिए संघर्ष किया. असवाल को उनके उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन रोकने के लिए आपकी क्या योजना है इस पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे लोकल और वोकल के लिए उत्तराखंड क्रन्ति दल हमेशा पक्ष धर है।उत्तराखंड सरकार के पास विकास के लिए संसाधनों की कमी है उसे दूर करने के लिए गंगा का पानी 16 जून से 17 सितंबर तक मानसून की वारिस से 73.3 क्यू सेक गंगा बेकार बहता है और बाढ़ का भी खतरा बन जाता है उसे 94 दिनों का IDPl से बॉटलो मे भरकर कर विक्री से आय बढ़ाने पर विचार कराएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य और देश हित मे आपका अभिनव प्रश्न है इस के लिए पहड़ों की गूँज का धन्यवाद करते हैं । आपने अपने संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्राथमिकता है हरिद्वार संसदीय छेत्र की जनता का आशीर्वाद प्राप्त होने पर हमें अपने संसाधनों को बढ़वा देकर मात्र गंगा जल से सौ बीस अरब से ज्यादा आय प्रदेश की कराएंगे। आपको बता दें 73.3 क्यू सेक ×60 सेकेण्ड ×60 मिनट ×24 घंटे ×94 दिन ×200 रूपये ली। की दर से 1,19,06,26,56,000 रूपये की बिक्री होंगी प्रदेश को सभी प्रदेशो में साधन सम्पन बनायेगे। भूकानून, गैरसैण राज धानी के प्रश्न उन्होंने कहा कि वहां पर सरकार की और से सभी प्रकार के 4000 मकान लोगों बैंक द्वारा बनवा कर उन मकानों में सचिवाल के कर्मचारी अधिकारी रह कर किराया में सकते है सरकार को इस के प्रयास किया जायेगा