HTML tutorial

उत्तराखंड के विकास के लिए मोहन सिंह असवाल की भावना को बनाय साधना

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड के विकास के लिए मोहन सिंह असवाल की भावना को बनाय साधना

हरिद्वार उत्तराखंड क्रांति दल के सांसद प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल पुत्र भरत सिंह असवाल का जन्म मध्य हिमालय के जनपद उत्तरकाशी टिहरी के न्यू गांव हुआ उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति सुरु की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सेना में देश सेवा के लिए भर्ती हुए सेना के अवकाश लेकर सहाब नगर दोईवाला विकास खंड में बस गये । उनकी जन सेवा को लेकर देखते हुए ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। उन्होंने प्रधान के कार्यकाल में 28 भूकम्प रोधी मकान बनवाए, सुसवा, सोंग नदी से बाढ़ के खतरे से बचाव के लिए मैरिन ड्राइव बनवाया, असवाल प्रधान संघठन के अध्यक्ष, किसान यूनियन के अध्यक्ष रहते हुए पचायतों, और किसानो की भलाई के लिए संघर्ष किया. असवाल को उनके उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन रोकने के लिए आपकी क्या योजना है इस पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे लोकल और वोकल के लिए उत्तराखंड क्रन्ति दल हमेशा पक्ष धर है।उत्तराखंड सरकार के पास विकास के लिए संसाधनों की कमी है उसे दूर करने के लिए गंगा का पानी 16 जून से 17 सितंबर तक मानसून की वारिस से 73.3 क्यू सेक गंगा बेकार बहता है और बाढ़ का भी खतरा बन जाता है उसे 94 दिनों का IDPl से बॉटलो मे भरकर कर विक्री से आय बढ़ाने पर विचार कराएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य और देश हित मे आपका अभिनव प्रश्न है इस के लिए पहड़ों की गूँज का धन्यवाद करते हैं । आपने अपने संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्राथमिकता है हरिद्वार संसदीय छेत्र की जनता का आशीर्वाद प्राप्त होने पर हमें अपने संसाधनों को बढ़वा देकर मात्र गंगा जल से सौ  बीस अरब से ज्यादा आय प्रदेश की कराएंगे। आपको बता दें 73.3 क्यू सेक ×60 सेकेण्ड ×60 मिनट ×24 घंटे ×94 दिन ×200 रूपये ली।  की दर  से  1,19,06,26,56,000 रूपये की बिक्री होंगी प्रदेश को सभी प्रदेशो में साधन सम्पन बनायेगे। भूकानून, गैरसैण राज धानी के प्रश्न उन्होंने कहा कि वहां पर सरकार की और से सभी प्रकार के 4000 मकान  लोगों  बैंक द्वारा बनवा कर उन मकानों में सचिवाल के कर्मचारी अधिकारी रह कर किराया में सकते है सरकार को इस के प्रयास किया जायेगा 

Next Post

शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 पेटी शराब पकड़ी है। साथ ही कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। जिससे शराब तस्करी की जा रही थी। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित […]

You May Like