3बजे सेदेहरादून में 17व18 को बकरा और उट्रा फिश का शुद्ध ऑर्गेनिक तैयार मीट उत्पाद का फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन होगा

Pahado Ki Goonj

प्रसिद्ध होटलों के सेफ तैयार करेंगे व्यंजन 

अब आज सुरु होने जारहे कार्यक्रम आपके नने नने होटों का ििइंतजार स्वादिष्ट व्यजनों का भोजन कर रहा है।

बकरा और उट्रा फिश का शुद्ध और ऑर्गेनिक रूप से तैयार मीट उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने पर फोकस

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,उत्तराखण्ड शासन में पशुपालन एवं सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में  प्रेस वार्ता में कहा कि बकरो और उत्तराफिश नाम से मार्केट में फ्रेश और ऑर्गेनिक मीट  बिक रहा है ।

राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना उच्च हिमालई क्षेत्रों में बकरियां और मत्स्य पालक किसानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु पैसिफिक मॉल में 17 एवं 18 दिसम्बर बिक ग्रैंड फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है

सचिव सुंदरम ने बताया कि,  उच्च हिमालई क्षेत्रों के इन उत्पादों को देहरादून वासी बखूबी जाने इसके लिए दो दिवसीय ग्रैंड फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में देहरादून और मसूरी की पंच सितारा होटल के सेफ इन प्रोडक्टों की डिश  तैयार करेंगे। इसके अलावा देहरादून के स्थानीय लोगों का कुकी कंपटीशन होगा।

जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालों के साथ ही प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। ग्रैंड फूड फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे हुए हैं जिसमें प्रियंका मेहर और प्रातुयल जोशी गीत और संगीत पेश करेंगे।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2424945334305431&id=100003699649042&sfnsn=wiwspwa

सचिव सुंदरम ने कहा कि भेड़-बकरी पालन उत्तराखंड का परंपरागत व्यवसाय है। इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना अपना अहम योगदान दे रहा है। बकरी-भेड़ पालन रुद्रप्रयाग एवं अल्मोड़ा जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। अब यह पौड़ी और बागेश्वर जनपद में भी शुरू किया गया है। भेड़ बकरी पालकों को योजना के तहत राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना से 10 बकरी और एक बकरा उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्हें वैज्ञानिक ढंग से पालने के लिए भेड़ बकरी पलकों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। और इन्हीं बकरियों का मीट बकरो के रूप में देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली एवं एनसीआर में निर्यात हो रहा है। इससे भेड़ बकरी पालकों की आमदनी दुगनी हो रही है।

सज्जनों भगवान श्रीकृष्ण की बात सेममुखेम में राजा को बहुत ज्यादा नुकसान के बाद मानने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
मनुष्य को मनन करने के लिए भगवान ने बांसुरी की धुन में इलाके में खुसहाली लाने के लिए सचेत करने के लिए दर्शन दे रहे हैं।आप 30 मिनट तक सुनियेगा आपकी मनोकामना पूर्ण करने के लिए कह रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण वंशी बजाकर ।आप जायेगा और सच्चे मन से ध्यान करते हुए अपने साथ भगवान की उपस्थिति पाइयेगा।
जन जन की भलाई के लिए भगवान सेमनागराजा की बात सहर्ष स्वीकार कर मानियेगा ।

https://youtu.be/FBqEt3hgucc

ट्राउट फिश के बारे में सचिव सुंदरम ने बताया कि इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। ट्राउट फिश को उत्तरा फिश नाम से बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि तो ट्राउट फिश का उत्पादन 6 डिग्री से 18 डिग्री तापमान के बीच साफ-सुथरे अविरल पानी में होता है। विभाग ने 28 क्लस्टर बना दिए हैं। अगले साल तक 50 क्लस्टर हो जाएंगे। राज्य के 6 जिलों में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में ट्राउट फिश की मछली पालक किसान 2000 मिट्रिक टन पैदावार कर रहे हैं, जिसे शीघ्र ही 10 हजार मैट्रिक टन तक बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ट्राउट फिश की खेती करने के लिए उत्तराखण्ड के बाहर अन्य राज्यों में बसे लोग भी वापस आकर इस व्यवसाय से जुड़ रहे हैं। ट्राउट के लिए पहाड़ की जलवायु बहुत अनुकूल है। ट्राउट की डिमांड महानगरों में ज्यादा है। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर और रुद्रप्रयाग की हेचरिज को विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत सामान्य व्यक्ति को 40% महिला को 60% सब्सिडी विभाग दे रहा है, एवं सामूहिक रूप से सहकारी समितियों के माध्यम से मत्स्य पालन में एनसीडीसी सहयोग कर रहा है।

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक भेड़ बकरी पालन अवनीश आनंद, मत्स्य के परियोजना प्रबंधक एच के पुरोहित,उपनिदेशक अल्पना वाल्दिया, महाप्रबंधक मार्केटिंग उत्तरा फिश सुशील डिमरी उप महाप्रबंधक बकरो अजय कुमार शर्मा ,मनोज रावत विभागीय अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद थे।अब आज सुरु होने जारहे कार्यक्रम आपके नने नने होटों का ििइंतजार स्वादिष्ट व्यजनों का भोजन कर रहा है।

Next Post

पदोन्नति व स्थाईकरण की मांग को लेकर देवस्थानम बोर्ड/ बदरी-केदार मंन्दिर समिति के कार्मिकों ने एक दिन की हड़ताल से अधिकारीयों की इच्छा शक्ति जगाने को प्रेरित किया

मंदिर विद्यालय में हड़ताल करने से  प्रदेश सरकार के लिए सत्ता की चिंता में आने चिंता बढ़ सकती है। जोशीमठ में मंदिर, विद्यालय के कर्मचारियों की हड़ताल https://youtu.be/sMeBYxURDPc जोशीमठ,वर्षो से लटकी पदोन्नति प्रक्रिया को शीध्र शुरू करने व स्थाईकरण की मांग को लेकर देवस्थानम बोर्ड/ बदरी-केदार मंन्दिर समिति के कार्मिकों […]

You May Like