शाॅर्ट सर्किट होने से पांच दुकाने जलकर खाक

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश। हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर पांच दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया की सुबह तड़के 1 बजकर 15 मिनट पर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर फल व सब्जी की फुटकर दुकानों में आग लग गई। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। बीरबल ने बताया की प्रथम दृष्टता में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। दुकानों के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लगी। वहीं आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अगर उनकी वजह से नुकसान हुआ है तो इसकी भरपाई करें. इसके साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष से भी पीड़ित दुकानदारों को मदद का भरोसा दिया है।

Next Post

गोल्डन कार्ड के नाम पर बेवकूफ बना रही सरकारःसचिवालय संघ

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की परेशानी बढ़ने लगी है। सचिवालय संघ के कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार द्वारा इस कोरोना काल में उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। वहीं सरकार की ओर से […]

You May Like