ऋषिकेश। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान वह यमकेश्वर ब्लॉक के कई पर्यटक स्थलों पर गए। उन्होंने यमकेश्वर में बंजी जंपिंग का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कि मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी की थकान मिटाने के लिए वह अक्सर उत्तराखंड आते हैं। सोनू निगम ने कहा कि प्रकृति की गोद में आकर सुकून महसूस कर रहे हैं।
बता दें कि मशहूर सिंगर सोनू निगम पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड में हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की खूबसूरत प्रकृति उन्हें हमेशा आकर्षित करती है और जब भी थकान महसूस करते हैं, तो यहां खिंचे चले आते हैं। सोनू निगम ने बंजी जंपिंग समेत कई साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाया।
यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में परफॉर्मेंस भी दी। परफॉर्मेंस के दौरान प्रशंसक उनके गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए। उन्होंने बताया कि उनका उत्तराखंड से आध्यात्मिक नाता है। जिसकी वजह से वह यहां आते रहेंगे।
पूर्व विधायक जमीन से जुड़े नेता स्व फूल सिंह बिष्ट जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
Thu Feb 11 , 2021
टिहरी,आज दिनांक 9.फ़रवरी.2021 को प्रतापनगर की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामगढ़ की बैठक में पूर्व विधायक जमीन से जुड़े नेता स्व फूल सिंह बिष्ट जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व फूल सिंह बिष्ट जी को याद करते हुए पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी जी ने कहा ” स्व […]
