रुद्रपुर। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुये कई गांवों में छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि कई मौके से भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने मौके से आठ भट्टियां समेत शराब बनाने के उपकरण और पांच सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये तस्करों पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने बिन्दुखेड़ा, रायपुर और अमरपुर में छापेमारी की। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि शराब माफिया पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो तस्कर दबोचे और कई मौके से फरार हो गये। मौके से पांच सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने आठ भट्टियां, शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये। हजारों लीटर लहन नष्ट की। टीम में एसएसआई प्रथम बीसी जोशी, एसएसआई अरविंद चैधरी, एसआई प्रकाश चन्द्र समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
कलश यात्रा के साथ दुर्गा महोत्सव शुरू
Fri Oct 4 , 2019
नैनीताल। शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में झांकी के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का बैंड वादन, नैनी स्कूल, ऐशडेल स्कूल व राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के स्वांग व पोशाकों ने यात्रा को और अधिक मनोहारी बना दिया। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण […]
