डीएम ने कि पीएमजीएसवाई निर्माण कार्यों की समीक्षा । सड़कों के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के दिये निर्देश ।

Pahado Ki Goonj

डीएम ने कि पीएमजीएसवाई निर्माण कार्यों की समीक्षा ।

सड़कों के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के दिये निर्देश ।

उत्तरकाशी । रिपोर्ट ( मदन पैन्यूली)

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि जिले में पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने में प्रशासन के स्तर से पूरा सहयोग दिया जाएगा लेकिन संबंधित अभियंताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि काम समय से व सही तरीके से पूरा हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुरोला को मोरी क्षेत्र की सड़कों के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के सबंध में हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य का मलवा नियमविरूद्ध व गलत स्थान पर डप करने की दशा मे चालान की कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों के काम में आ रही समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। ग्रामीण सड़कों के निर्माण की समस्याओं, समाधान और समयसीमा के संबंध में अधीक्षण अभियंता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण सड़को का निर्माण समय से पूरा होना जरूरी है।

बैठक में बताया गया कि मोरी ब्लॉक की सौड ओसला रोड पर तालुका गांव में एक भवनस्वामी द्वारा मुआवजा न लिए जाने के कारण निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इसी तरह धारकोट गांव में भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों की आपत्ति के चलते सड़क निर्माण में बाधा आई है। जिलाधिकारी ने इन दोनों मामलो में उप जिलाधिकारी पुरोला को समन्वय कर समाधान कराने के निर्देश देते हुए हलटाड़ी से सेवा मार्ग के निर्माण के लिए जीरो प्वाईंट के पास पुल निर्माण की प्रतीक्षा न कर मशीनों को तुरंत नदी के रास्ते पार कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उप जिलाधिकारी के स्तर से आवश्यक अनुमति तत्काल जारी की जाएगी।

बैठक में भटवाड़ी ब्लॉक के बायणा-स्याबा मोटर मार्ग की वनभूमि अंतरण की स्वीकृति निरस्त होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बैठक से ही अपर सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर इस सड़क हेतु वनभूमि के अंतरण से संबधित स्वीकृति की बहाली तुरंत जारी किए जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने पिलंग मोटर मार्ग, कोटगाव, नैटवाडु नुराणू डाबरकोट कुठार मोटर मार्ग सहित पीएमजीएसवाई व ब्रिडकुल के माध्यम से निर्मित कराए जा रही विभिन्न सड़कों व पुलों के निर्माण से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएमजीएसवाई व ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंताओं एवं पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता ने भाग लिया ।

Next Post

अनुसूचित जाति के लोगो को दी गयी सरकारी  योजनाओं कि जानकारी ।

अनुसूचित जाति के लोगो को दी गयी सरकारी  योजनाओं कि जानकारी । बडकोट । भारतीय जनता पार्टी बड़कोट मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पौंटी शक्ति केंद्र बूथ संख्या 119 पर जाकर राज्य एवं केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में अनुसूचित जाति के लोगों को जानकारी दी गई । […]

You May Like