सरकार गठन से पहले टपकेश्‍वर मंदिर पहुंचकर धामी ने की पूजा अर्चना

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के आला नेता मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले टपकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। धामी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने रेसकोर्स गुरुद्वारा में भी मत्था टेका।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वह जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं तो भगवान शिव के चरणों मे आते हैं। जब वह देहरादून होते हैं तो टपकेश्वर मंदिर अवश्य आते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन के साथ उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद जो भी संकल्प प्रदेश के विकास के लिए गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा।

Next Post

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी

देहरादून। भाजपा की कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है। पौड़ी जिले की जिस कोटद्वार विधानसभा सीट से 2012 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए भुवन चंद्र खंडूड़ी को हार का सामना करना पड़ा […]

You May Like