HTML tutorial

लिखवार गावँ में पूर्णिमा के पावन लिखवार गावँ भदूरा बटुक भैरव, नागराजा , माँ भवनेश्वरी, मन्दिर में दैनिक आरती में समलित हुए गाँव के श्रद्धालु भगवताचार्य बृंद ।कल पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोरोना महामारी को समाप्त कराने के लिए अखन्ड रामायण का पाठ प्रारम्भ कर लिया जाएगा। उत्तरकांड में इस महामारी के पैदा होने से लेकर अंत करने का बर्णन है।साथ ही आज ग्राम पंचायत की बैठक में जीतमणि पैन्यूली पूर्व प्रधान एंव सम्पादक पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र,www. ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेव चैनल ने मंदिर समिति का गावँ की निजी ट्रष्ट बनाने का सुझाव दिया है।इसके लिए कार्यवाही करनी है पर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए अखण्ड रामायण पाठ का आयेजन किया जाएगा

Pahado Ki Goonj

टिहरी पहाडोंकीगूँज लिखवार गावँ भदूरा बटुक भैरव, नागराजा , माँ भवनेश्वरी, मन्दिर में दैनिक आरती में समलित हुए गाँव के श्रद्धालु भगवताचार्य बृंद ।कल पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोरोना महामारी को समाप्त कराने के लिए अखन्ड रामायण का पाठ प्रारम्भ कर लिया जाएगा। उत्तरकांड में इस महामारी के पैदा होने से लेकर अंत करने का बर्णन है।

साथ ही आज ग्राम पंचायत की बैठक में जीतमणि पैन्यूली पूर्व प्रधान एंव सम्पादक पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र,www.ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेव चैनल ने मंदिर समिति का गावँ की निजी ट्रष्ट बनाने का सुझाव दिया है।

इसके लिए कार्यवाही करनी है। बैठक कोविद के नियमों के पालन करते हुए सम्पन हुई।बैठक में मन्दिर समिति विगत वर्षों की भांति 26,27,28 जून को पाठ किया जाता रहा परन्तु कोरोना काल से गतवर्ष भी पाठ नहीं किया गया परन्तु रामायण में बर्णन है ।उत्तरकाण्ड में उसी के अनुसार विश्व में महामारी को समाप्त करने के लिए अखन्ड रामायण का पाठ प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। मन्दिर समिति के अध्यक्ष पाना लाल ,पैन्यूली बृज मोहन पैन्यूली ,प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, रामकुमार,भगवताचार्य रोशन पैन्यूली, प्रभाकर, नीरज, दीपक पैन्यूली, भुवन चन्द्र पैन्यूली, सुंदर लाल ,उदय सुंदर लाल पैन्यूली,रोशन,चमनलाल

Next Post

गुड न्यूज,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक माह के साप्ताहिक कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है जानिए

देहरादून (पहाड़ों की गूंज)मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक माह के साप्ताहिक कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री  अरूणेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाहन 9:30 से 11 […]

You May Like