HTML tutorial

देवेंद्र फडणवीस ने संभाला सीएम का कार्यभार

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर मंगलवार को आदेश सुनाया जायेगा। इस गठबंधन ने भाजपा नेता देवेन्द्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दे रखी है। वहीं महाराष्ट्र मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिय गया है। उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वी राज चव्हाण ने यह भी कहा कि पहले अजित पवार के साथ जाकर भाजपा का समर्थन करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों ने भी लिखित हलफनामा दिया है कि वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस-शिवसेना-राकांपा सरकार का समर्थन करते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, महाराष्ट्र में एक नाजायज सरकार और नाजायज मुख्यमंत्री बने हुए है। हम चाहते हैं कि 24 घंटे के अंदर बहुमत साबित करने के लिए कहा जाए जैसा कि कर्नाटक और उत्तराखंड में हुआ था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज संभाला कार्यभार और इस कार्यकाल का पहला हस्ताक्षर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए किया। ये चेक मुख्यमंत्री द्वारा कुसुम वेंगुरलेकर को सौंप दिया गया।

Next Post

महाराष्ट्र मामले में हरीश ने केन्द्र पर सत्ता अपहरण का अरोप लगाया

देहरादून। महाराष्ट्र की राजनीति में भारी उठापटक चल रही है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर बोलते हुए केंद्र पर सत्ता का अपहरण करने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड में सत्ता का संघर्ष साल […]

You May Like