देव भूमि की देव तुल्य पुलिस ने पेश की ईमानदारी एवं मानवता की मिसाल, महिला का खोया हुआ पर्स एवं व्यक्ति के खोए हुए फ़ोन को ढूंढ कर लौटाया, दोनों ने किया पुलिस का सहृदय धन्यवाद
1. आज दिं-07/06/018 को श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन पर आये यात्री प्रवेश कुमारी w/0-पुरषोत्तम सिंह R/0- दबुज काका तहशील- सांबा जम्मू-कश्मीर का पर्श जिसमे 18000रु0 व एक I-tel कंपनी का
मोबाइल व जरुरी कागजात जो बद्रीनाथ मे पुल पर खो गया था बद्रीनाथ थाने मे तैनात आरक्षी 146 नापु. पंकज मैखुरी द्वारा पर्श को सभी सामग्री सहित बरामद किया और पूर्ण कर्तव्यपरायणता व ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त यात्री को सकुशल वापस किया!
2. आज दिनांक 07/06/2018 को श्री चंद्रमोहन नेगी निवासी गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर अपने मोबाइल Gionee मॉडल X1 के विवाह समारोह में खोने की सूचना दी गयी थी , जिस पर थाना प्रभारी श्री कुंदन राम द्वारा NPU 04 पर नियुक्त आरक्षी 26 नापु. चन्दन सिंह को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए । जिसके बाद आरक्षी द्वारा श्री चंद्रमोहन नेगी से सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर बिना किसी तकनीकी सहायता के अपने सूचना तंत्र के आधार पर वादी के खोए हुए फ़ोन को सूचना प्राप्त होने के मात्र 30 मिनट के समयांतराल में सुभाषनगर क्षेत्र से ढूंढ कर श्री चंद्रमोहन नेगी के सुपुर्द किया। अत्यंत अल्प समय में मोबाइल को ढूंढ निकालने पर चंद्रमोहन नेगी और अन्य स्थानीय लोगों द्वारा निर्भीक पुलिस यूनिट तथा गोपेश्वर पुलिस की मुक्त कंठ से सराहना की गई।