HTML tutorial

देश की 27 खबर नामा एक साथ

Pahado Ki Goonj

मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान शासक,अद्वितीय योद्धा,राष्ट्रगौरव, महापराक्रमी वीर योद्धा,महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि (19जनवरी 1597)पर शत शत नमन।

यूपी:- संभल में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी समेत 3 लोगों की हत्या, गला काटकर तीनों को उतारा मौत के घाट, घर के अंदर से मिली तीनों की लाशें।
✅गाज़ियाबाद :- जमीन के मामले में 2 लेखपाल निलंबित, शत्रु संपत्ति को दर्ज कराने का आरोप, अवैध तरीके से 85 बीघा जमीन दर्ज कराई, एसडीएम ने जांच के बाद दिए आदेश, मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव का मामला।

हरिद्वार–किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह ने विवादित बयान देकर तहसील प्रशासन में खलबली मचा दी है।चौधरी कीरत सिंह ने शुक्रवार को तहसील परिसर में तहसीलदार के सामने ही धमकी भरे अंदाज में कहा कि किसी भी प्रकार की वसूली के लिए अगर तहसील प्रशासन की गाड़ी किसी भी गांव में आई तो उसमें वह आग लगा देंगे। चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि जब तक किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान जारी नहीं किया जाता तब तक प्रशासन किसानों से किसी भी तरह के बकाए की वसूली न करे।

पिथौरागढ़– नगर की सड़कों पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ नगरपालिका का विशेष चेकिंग अभियान जारी है। शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान पांच दुकानदारों का चालान कर एक हजार रुपया अर्थदंड वसूला गया।शुक्रवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में नगर के गांधी चौक, सिमलगैर, महात्मा गांधी मार्ग आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस मौके पर व्यापारियों को अपना सामान व्यवस्थित ढंग से लगाने की हिदायत दी गई। साथ ही तमाम दुकानों से अतिक्रमण हटाए गए। सामान को फैलाकर अतिक्रमण कर आवागमन में अवरोध पैदा करने वाले पांच व्यापारियों का चालान किया गया। उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए चालान काटा गया।

रुद्रप्रयाग– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मानना है कि प्रदेश को लोकायुक्त की जरुरत नहीं है। रुद्रप्रयाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड को लोकायुक्त की ज़रूरत नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चोरी करो फिर चौकीदार को बिठा दो यह नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार नही करेंगे, तो लोकायुक्त की क्या ज़रूरत है,आपको बता दे कि उत्तराखंड में 2013 से लोकायुक्त नहीं है और बीजेपी-कांग्रेस इसके लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराते रहे हैं। बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र 100 दिन के अंदर लोकायुक्त देने का वादा किया था लेकिन अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि लोकायुक्त की जरुरत ही नहीं है ऐसे में सीएम के इस बयान पर राजनीति गर्म होने की पूरी उम्मीद है।

नैनीताल–हाईकोर्ट ने देहरादून स्थित सेलाकुई को नगर पंचायत बनाने पर रोक लगाते हुए सरकार को छह सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं,सेलाकुई निवासी रीता शर्मा की याचिका पर न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने सरकार की ओर से 28 दिसंबर, 2018 को जारी अधिसूचना पर भी रोक लगाई।याची का कहना था कि राज्य सरकार ने 16 अक्टूबर 2015 को सेलाकुई को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी करते हुए लोगों से आपत्तियां मांगी थी। 20 नवंबर 2015 को सेलाकुई को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया,सरकार के इस फैसले को 23 फरवरी 2018 को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद राज्य सरकार ने एक बार फिर 28 दिसंबर 2018 को सेलाकुई को नगर पंचायत बना दिया। 28 दिसंबर 2018 की अधिसूचना को याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

 पौड़ी–शहर का निर्माणाधीन बस अड्डा इन दिनों पौड़ी की खूबसूरती पर दाग बनता जा रहा है।2010 में शुरू हुए इस बस अड्डे के निर्माण का कार्य आज 8 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। प्रदेश को चार मुख्यमंत्री देने वाला जिला आज भी विकास के लिए तरस रहा है। वादों और घोषणाओं में तो शहर के विकास के कई दावे किये गये, लेकिन धरातलीय हकीकत कुछ और ही है।जिसका सबसे अच्छा उदाहरण यहां का निर्माणाधीन बस अड्डा है। जिसका काम पिछले 8 सालों से कछुए की गति से चल रहा है।वहीं बस अड्डे के निर्माण को लेकर पौड़ी की जनता का कहना है कि शासन-प्रशासन की नाकामी के चलते अब तक इस बस अडडे का निर्माण नहीं हो पाया है।बजट के अभाव के चलते बस अड्डे समेत कई भवन निर्माणाधीन ही पड़े हैं जो कि समय बीतने के साथ और भी जर्जर होते जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नेताओं और पार्टियों के केवल चुनावों के समय इन सब चीजों की याद आती है और उसके निपटते ही सब इससे अपना मुंह मोड़ लेते हैं।

: देहरादून–विधानसभा का बजट सत्र 11 फरवरी से होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को वर्ष 2019 के पहले सत्र को आहूत करने की घोषणा की है। सचिव विधानसभा ने सत्र आयोजित करने की अधिसूचना जारी कर दी है।पिछले दिनों प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 11 फरवरी से 22 फरवरी तक सत्र करने का निर्णय लिया था। प्रदेश मंत्रिमंडल के अनुमोदन के बाद अब राज्यपाल ने भी सत्र बुलाए जाने को मंजूरी दे दी है।उनकी घोषणा के बाद सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र ने शुक्रवार को सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी की,आधिकारिक सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा का बजट सत्र समय से पूर्व होने जा रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी माह के आखिरी हफ्ते में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी।

 डोईवाला–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के भोगपुर में बहुउद्देश्यीय सूर्यधार बांध का कार्य शुरू हो गया है। 50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस बांध से क्षेत्र के करीब 19 गांवों में पानी की समस्या दूर हो जायेगी। बांध के डिजाइन, तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं से संबधित कार्य और वन भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।वहीं, सिंचाई विभाग ने बांध बनाने के लिए दो वर्ष का समय तय किया है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के महत्वाकांक्षी योजना सूर्यधार बांध का कार्य वन भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद शुरू हो गया है. डोइवाला के भोगपुर में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस बांध से जॉलीग्रांट और अठुरवाला क्षेत्र में कई गावों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही पेयजल समस्या से जूझ रहे डोईवाला क्षेत्र को पानी की पूर्ति हो सकेगी।माना जा रहा है कि तय सीमा में बांध का निर्माण कार्य पूरा होने पर ये बांध डोइवाला के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।जॉलीग्रांट, अठुरवाला सहित कई इलाकों में लगातार आबादी बढ़ने के कारण पेयजल की समस्या बनी रहती है। वहीं, जॉलीग्रांट और अठुरवाला में सिंचाई की व्यवस्था नलकूपों पर आधारित होने से किसानों को नाममात्र का ही पानी मिल पाता है। उपजाऊ जमीन होने के बावजूद भी किसानों को फसल की पूरी पैदावार नहीं मिल पाती है।सूर्यधार बांध का पानी क्षेत्र के किसानों तक पहुंचने से किसानों की आय में भी इजाफा होगा।सिंचाई विभाग के अवर अभियंता केएस चौहान ने बताया कि बांध बनने से रानीपोखरी की नहरों में पानी बढ़ जाएगा। जिससे यहां के किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही कहा कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
?मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान– 

 सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा,एम्स में अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से कर सकती है गठजोड़ बन सकता है एक नया राजनीतिक मोर्चा।सूत्र_

लखनऊ : भाजपा युवा मोर्चा की कमल क्रिकेट प्रतियोगिता आज से, युवाओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए बीजेपी की सभी 94 इकाइयों में क्रिकेट प्रतियोगिता, सांसदों और विधायकों को स्थानीय जिलों में क्रिकेट प्रतियोगिता मे जाना है.

उत्तराखंड

स्वाइन फ्लू को लेकर सभी स्कूलों में अलर्ट

सीबीएसई ने भेजी एडवाइजरी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हुआ सतर्क

दून में अभी तक स्वाइन फ्लू से आठ लोगों की हो चुकी है मौत

कई मरीज भर्ती अस्पतालों में भर्ती हैं

अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू की जांच के लिए जुट रही है भीड़

हल्के जुकाम-बुखार पर भी लोग एहतियातन करवा रहें हैं जांच

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह स्कूलों में अलर्ट जारी किया

बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जारी की एडवाइजरी

 देहरादून

जल निगम में ज्यादा उम्र वाले कर्मचारियों का होगा अनिवार्य रिटायरमेंट

50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों की उम्र है 50 साल से ज्यादा

25 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट देगी समिति

मुख्य अभियंता स्तर पर गठित की गई हैं समितियां

निगम में हैं 2 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी

जल निगम के एमडी भजन सिंह का बयान

शासन स्तर से जारी हुए हैं अनिवार्य रिटायरमेंट के आदेश

कमेटी अपने स्तर से करेगी कर्मचारियों को चिन्हित

 देहरादून

औली में नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता फरवरी में

फरवरी के पहले सप्ताह में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए मिली मंजूरी

दक्षिण एशियाई स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन की मंजूरी को लेकर प्रयास जारी

औली में स्नो मेकिंग मशीन से बरा बनाने का काम हुआ शुरू

शीतकालीन खेलों के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है औली

जीएमवीएन ने औली में शुरू किये स्कीइंग कोर्स

 देहरादून:- मीटू ने फंसे भाजपा नेता संजय कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक, हाइकोर्ट ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी की लगाई रोक, नैनीताल हइकोर्टन के सरकार से मांगा जबाब, 4 सप्ताह में सरकार को देना मामले पर जबाब ।

 देहरादून:- एन एच आई पर सख्त हुआ एनजीटी, एक साल में चीला मोतीचूर कॉरिडोर तैयार करने के दिये निर्देश, कार्य पूरा न करने पर NHI के दो करोड़ करेगी NGT जब्त, 9 साल से अधूरा है चीला मोतीचूर कॉरिडोर, देहरादून-हरिद्वार-दिल्ली रूट पर चंल रहा है कॉरिडोर का कार्य ।

: देहरादून:- चंपावत के रजस्वला केंद्र को सील करने के मिले निर्देश, सरकार ने ऐसे सभी केंद्रों को सील करने के दिये निर्देश, चंपावत जिले घुरचुम गावँ के केंद्र में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अलग रखने का है मामला ।

 हरिद्वार – लोगों को बीमार करने पर तुली पुलिस। सड़क दुर्घटना रोकने की आड़ में लोगो के जीवन पर मंडरा रहा खतरा। नहीं बदला जा रहा एल्कोमीटर का पाइप। एल्कोमीटर पाइप ना बदलने से हो सकती है गम्भीर बीमारिया। एक ही एल्कोमीटर का पाइप इस्तेमाल कर रही ट्रैफिक पुलिस।

 देहरादून अपडेट
भाजपा नेता संजय कुमार के खिलाफ पीड़िता ने अब तक दर्ज नहीं कराए 164 के बयान

केस करने वाली पीड़िता के बयान को पुलिस कर रही सम्पर्क

पुलिस के बुलाने पर बीमार होने का हवाला देकर मांगा वक़्त

 देहरादून

जिले में 3 साल से डटे पुलिस अफसरों के होंगे तबादले

दरोगा, इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारियों के जल्द होंगे तबादले

पुलिस मुख्यालय ने शुरू की कसरत

चुनाव आयोग के आदेश पर आचार संहिता लागू होने से पहले होंगे ट्रांसफर

40 इंस्पेक्टर, 100 दरोगा और आधा दर्जन डीएसपी रैंक के अदिकारियों को किया जा सकता है इधर उधर

 हल्द्वानी- दायित्व धारियों के वेतन बढ़ाने पर बोले वित्त मंत्री प्रकाश पंत

दायित्व धारियों के खर्च में बढ़ोतरी करना कोई बड़ी बात नहीं

राज्य सरकार के पास नहीं है धन की कोई कमी

सरकार ने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के साथ ही एरियर का भी दिया है लाभ

हर बात में विपक्ष को नहीं करनी चाहिए बयानबाजी: पंत।

 विकास नगर

कोतवाली क्षेत्र के लाइन जीवन गढ़ से 16 तारीख को लापता युवक की सनसनीखेज हत्या

मृतक मोती सिंह के पिता ने अपने पुत्र की अपहरण के बाद हत्या की जताई थी आशंका , अपहरण का दर्ज कराया था मुकदमा

अंतिम बार अपनी कार में जीवन गढ़ के दो युवको के साथ देखा गया था मोती सिंह

कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों युवको को किया गिरफ्तार

पूछताछ में हत्या के बाद शव को शक्ति नहर में फैंके जाने की सामने आ रही बात

पुलिस सुबह से ही शक्ति नहर में तलाश रही शव

हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं लेकिन सर पर ईंट से वार कर की गई हत्या

सरकार को एक विधेयक यह भी लाना चाहिए कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई भी मरीज यदि मर जाता है तो उसका सारा बिल माफ़ किया जाना चाहिए।
इस बात से फायदा यह होगा कि ,
डॉ० मरीज को जिन्दा रखने की पूरी कोशिश करेगा और यदि डॉ० की पूरी कोशिश करने के बाद मरीज मर भी गया, तो अनावश्यक रूप से वेंटिलेटर या अन्य तरीके से उससे पैसे बनाने का नाटक कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल नही करेगा।
यदि अच्छा सुझाव है तो शेयर करते जाना वरना क्या है, देश तो चल ही रहा है और चलता ही रहेगा।

 नवोदय विधायक पौखाल टिहरी गढ़वाल की 9वी की छात्रा शिवानी रावत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली आरडी परेड मे हिस्सा लेगी, बहादुर और मेधावी छात्रा शिवानी उनके माता पिता  मकान सिंह रावत और श्रीमती सीमा रावत को मैं इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूँ,गणतन्त्र दिवस की परेड में हिस्सा लेना जनपद समेत उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली उपलब्धि है।
मैं शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कमान करता हूँ।
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ।
जय हिन्द, जय भारत।
-चन्द्रशेखर पैन्यूली

Next Post

जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने सूर्यधार लेक का स्थलीय निरीक्षण किया

देहरादून,  , जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने आज विकासखण्ड डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन सूर्यधार लेक का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं से लेक निर्माण के सम्बन्ध में किये गये कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि लेक निर्माण का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाय। […]

You May Like