देहरादून नगर निगम में गत वर्षों डेंगू आदि बीमारी से झूज रहने के समय रात को शहर की सफाई 4 बजे तक करने के लिये पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने शहर वासियों की पीड़ा के साथ साथ देहरादून की विशेष पहचान का हवाला देकर शासन ,निगम का ध्यान आकृष्ट किया इसके फायदे है ।जहाँ शहर सुबह साफ मिलेगा वहीं शहर में चोरी ,अन्य घटनाओं में लगाम लगने की उम्मीद है पत्रपरिवार का हमेशा मानव कल्याण के लिये कुछ न कुछ करने का उद्देश्य रहता है। देर आये दुरस्त आये देहरादून नगर निगम में रात को उठने लगा कूड़ा यह खुशहालीका क़दम है ।जब हमने रात को कूड़ा उठाने की पहल की
मेरे पत्रकार मित्र नारायण, यवम धीमान ने इसके लिये अपनी अच्छी प्रतिक्रिया दी ।यह क़दम 2साल बाद उठाने की बात निगम के समझ मे आने के लिए बधाई