प्रोटोकाल तोड़ बाइक से चाय पीने टनकपुर पहंुचे सीएम धामी

Pahado Ki Goonj

चम्पावत। चंपावत उप के लिए प्रचार का शोर भले ही थम गया हो लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिचितों और मित्रों से मिलने सुबह ही कैंप कार्यालय बनबसा से टनकपुर की ओर बाइक से निकल पड़े। सारे सुरक्षा घेरों को तोड़ मुख्यमंत्री नए अंदाज में दिखे। मोटरसाइकिल खुद चलाकर, लोगों से मिलते हुए टनकपुर स्थित महादेव चायवाले की दुकान पर पहुंचे। विपक्ष ने उनके इस कदम को चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन बताया है।
सोमवार कि सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने घर खटीमा से कैंप कार्यालय बनबसा पहुंचे। बनबसा पहुंचने पर वह इस बार पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने एक कार्यकर्ता की बाइक पकड़ी। बाइक पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को बैठाया और अपने परिचितों से मिलने निकल पड़े। जैसे ही लोगों ने सड़कों पर मुख्यमंत्री को बाइक पर देखा तो लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी। कई कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर उनके पीछे जाने लगे। मुख्यमंत्री मनिहार गोट में अपने परिचितों से मिले। उसके बाद मोटरसाइकिल पर टनकपुर की ओर रवाना हुए। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम करने को चुनाव आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी दबाव पर काम करने का आरोप लगाया।

Next Post

पांडवसेरा में फंसे ट्रैकरों को सुरक्षित निकाला, हेलीकाप्टर से पहुंचे गौचर

रुद्रप्रयाग । मध्यमेश्वर-पांडवसेरा ट्रैक पर फंसे सभी ट्रैकरों व पोर्टरों को रेस्घ्क्घ्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। सोमवार सुबह सेना के हेलीकाप्टर ने पांडवसेरा के लिए उड़ान भरी। सभी सभी ट्रैकरों व पोर्टरों को गौचर हेलीपैड पर लाया गया। इससे पहले रविवार को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू नहीं कर […]

You May Like