मुख्यमंत्री धामी ने जताया गृहमंत्री शाह का आभार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। शनिवार को बन्नू स्कूल के ग्राउड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हाल ही में उत्तराखंड अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ। इस दौरान अभिभावक के रूप में गृहमंत्री शाह का मार्गदर्शन राज्य सरकार को प्राप्त होता रहा। वो स्वयं उत्तराखंड पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की समाप्ति के समय, राम मंदिर प्रकरण में फैसले के वक्त कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने जैसी जिम्मेदारी अमित शाह ने संभाली।
सीएम ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि मुख्य सेवक का दायित्व मिलने के पश्चात दूसरी बार नो गृहमंत्री का देवभूमि में स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने हेल्थ वर्करों के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के साथ खड़े रहने वाले ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाया गया है। प्रदेश की बहनें अपने पैरों पर डटकर खड़ी रहें, इसके लिए उन्हें 119 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, सरकार बहनों के साथ साझीदार के रूप में काम कर रही है। देश में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जहां पशुओं के लिए लोगों को ₹2/किलो से चारा मिलेगा। पहले की सरकारों में बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती थी लेकिन हमारी सरकार में जितनी घोषणाएं हुई हैं। उनका शासनादेश भी जारी किया जा रहा है। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Next Post

प्रताप नगर की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम धरना प्रदर्शन।

प्रताप नगर की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम धरना प्रदर्शन। टिहरी लमगांव :- रिपोर्ट केशव रावत प्रताप नगर की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लंबगांव के समीप जोकानी के पास क्षेत्रीय जनता ने किया चक्का जाम। खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने […]

You May Like