भाकियू तोमर किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा-संजीव तोमर

Pahado Ki Goonj

देहरादून ,भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की प्रेस वार्ता  में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने  प्रेस क्लब में बताया कि 19 नवंबर 2020 को भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगा और आवास में मांगे पूरी होने के लिए पंचायत चलेगी

पंचायत    चाहती है कि मुख्यमंत्री  के किसानों के बीच आकर किसानों की समस्या का समाधान  करें  । उन्होंने अपनी  मांगों को मनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने के सम्बध में  कीगई वार्ता में कहा हैं । कि

इससे  किसानों में दूसरे सरकारी आदमी को पड़ोस में रहते हुए अपने को हीन भावना  सरकार के द्वारा किसानों की अनदेखी करते हुए समाज में देखता है। जबकि वह सबकी भूख  मिटाने के लिए  दिन रात  अपने खेतों मेहनत करता है। और अपनी साल भर की मेहनत का रुपये सालो तक  लोकतांत्रिक सरकार की व्यबस्था से नहीं ले पाता है।

भाकियू का कहना है उन्होंने कहा कि हमारी मांगे  मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए मान लिया जाय।

अन्यथा पंचायत आवास में घेराव करते हुए बैठी रहेगी ।वार्ता  में प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा,  भगवान सिंह राठौर,संदीप चौहान ,चमन सिंह, रमेश चौहान,  अनिल चौधरी,सुशील मलिक,पिकि सिंह ,अनिल ,नरेंद्र चौहान ,  श्याम लाल चौधरी ,अरूण शर्मा ,पवन त्यागी ,अजय त्यागी ,प्रमोद शर्मा नितिन राठी ,पंकज चौधरी आदि मौजूद रहै।

Next Post

देहरादून प्रीमियर लीग2020 फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन

विजेता बनी बालक मे मॉर्निंग स्टार एफ सी और बालिका मे भी मॉर्निंग स्टार एफ सी देहरादून , विंडलास रिवरवैली के फुटबाल ग्राउंड मे आयोजक कर्ता मयूर थापा और शशांक मंमगाई के द्वारा आयोजित 7 अक्तूबर से 4 नवंबर तक देहरादून प्रीमियर लीग 7 ए साइड फुटसल टूर्नामेंट का आयोजन […]

You May Like