देहरादून। कांग्रेस ने सरकार के विरोध का नया तरीका निकाला है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल से अपनी देवयाचना यात्रा की शुरूआत करते हुए कहा कि वह पहली अरदास लेकर शहीदों के पास आये है। उनका आरोप है कि सरकार काम नहीं कर रही है तथा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो काम शुरू किये गये थे उन्हे भी रोक दिया गया है।
शनिवार को रूड़की पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा कि सूबे की भाजपा सरकार ने तीन साल में विकास का कोई काम नहीं किया है। उन्होने कहा कि भाजपा नेता डबल इंजन की सरकार बताकर विकास की गंगा बहाने के दावे करते थे लेकिन धरातल पर कहंीं कोई काम नजर नहीं आ रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार फेल हो चुकी है तथा पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने जो विरोध का नया तरीका सोचा वह अच्छा है। जब नीचे वालों से कोई बात नहीं बनती है तो आदमी देवताओं से प्रार्थना करता है कि उनका काम हो जाये।
बीते कल मंत्री प्रसाद नैथानी ने अपनी इस 17 दिवसीय देवयात्रा की शुरूआत की घोषणा की थी। उनका कहना है कि वर्तमान भाजपा सरकार के राज में आम आदमी मंहगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है तथा बेराजगारी बेकारी से परेशान है। राज्य में बड़े बड़े भ्रष्टाचार हो रहे है और सरकार जीरो टालरेंस की बात कर रही है। कर्मचारी सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। विश्वविघालयों में अवैध नियुक्तियंा हो रही है। उनका कहना है कि उनकी इस देवयाचना यात्रा का उद्देश्य है कि वह देव स्थानों पर जाकर अपनी अरदास लगायेंगे कि वह सरकार को सदबुद्धि दें जिससे सूबे में जनहित के काम शुरू हो सकेें। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे।
बड़कोट :--. कार दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत !
Sat Feb 15 , 2020