HTML tutorial

बेईमानी रोकने में आधार कार्ड अचूक अस्त्र

Pahado Ki Goonj

देश मे सुशासन के लिये एवं ईमानदारी के लिये आधार कार्ड प्रत्येक कार्य मे लगाना जरूरी है इसके उपयोग करने सेअभि तक आधार लिंक कराने से महाराष्ट्र में 10 लाख गरीब गायब हो गए!उत्तरखण्ड में भी कई लाख फ़र्ज़ी बीपीएल कार्ड धारी गरीब ख़त्म हो गए !तीन करोड़ (30000000 ) से जायदा फ़र्ज़ी एलपीजी कनेक्शन धारक ख़त्म हो गए !मदरसों से वज़ीफ़ा पाने वाले 1,95,000 फर्ज़ी बच्चे गायब हो गए!डेढ़ करोड़ (15000000 ) से ऊपर फ़र्ज़ी राशन कार्ड धारी गायब हो गए!ये सब क्यों और कहाँ गायब होते जा रहे हैं !चोरो का सारा काला चिटठा खुलने वाला है ।इसीलिए
सारे चोरी करने वाले एक होकर माननीय सर्वोच्च न्यायलय में याचिका दायर कर दिया कि  आधार लिंक
हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है !चोरों को प्राइवेसी का कैसा अधिकार है।प्रधानमंत्री  ने फर्जी 3 लाख से ज्यादा कम्पनियां बन्द कर दी है!उनके प्रबंधन ,राशऩ डीलर नाराज़ हो गये! जमीन केे दलाल नाराज़ हो गये!ऑनलाइन सिस्टम बनने से दलाल नाराज़ हो गये है! 40,000 फर्जी NGO बन्द हो गये है, इसलिए इन NGO के मालिक ,ई-टेंडर होने से कुछ ठेकेदार भी नाराज़ हो गये!गैस कंपनी वाले नाराज़ हो गये! अब तक 12 करोड लोगो को आयकर के दायरे मै आ चुके लोग नाराज़ होगये। जी यस टी सिस्टम लागू होने से ब्यापारी लोग नाराज़ होगया ।काले को सफेड करने का सिस्टम एक दम से लुंज सा हो गया।आलसी सरकारी अधिकारी नाराज हो गये।क्योकि समय पर जाकर काम करना पड रहा है। वो लोग नाराज हो गये, जो समय पर काम नही करते थे और रिश्वत देकर काम करने मे विश्वास करते।दुख होना लाज़मी है देश बदलाव की कहानी लिख रहा है। सरकार को प्रत्येक नागरिक जिनकी आय डेड लाख ₹ से कम है ।उनको।दो हजार ₹/माह दी जाय तो बेईमानी,अपराध कम होंगे।

Next Post

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल नोर्थ जोन ब्लाइन्ड क्रिकेट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। ऐसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र को जानकारी दी गई की देहरादून में 23 से 26 अक्टूबर 2017 नेशनल ब्लाइन्ड  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में […]

You May Like