बड़कोट में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर में निकाली गयी जन जागरूकता रैली ।

Pahado Ki Goonj

 

बड़कोट में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर में निकाली गयी जन जागरूकता रैली ।

उत्तरकाशी। बडकोट । (मदन पैन्यूली )

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को नगर पालिका बड़कोट में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के प्रथम दिन बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत व बड़कोट उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला ने स्वच्छता की शपथ की शपथ दिलाई, जिसके बाद स्वच्छता को लेकर जागरूकता जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
स्वच्छता रैली बड़कोट के वार्ड नम्बर दो रामलीला मैदान से शुरू हुई और नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो से जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सफाई निरीक्षक जयनंद सेमवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया है कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर क्षेत्र में 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा एक अक्टूबर को बृहद स्वच्छता अभियान नगर क्षेत्र में चलाया जाएगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने भी लोगों से स्वच्छता पखवाड़े में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम में राधा स्वामी सत्संग के कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता रैली में प्रतिभाग किया । इसके अलावा सुमन ग्रामर इंटर कॉलेज बड़कोट व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट के छात्रों ने भी स्वच्छता जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया ।
जन जागरूकता रैली में सभासद हरदेव रावत, संजय अग्रवाल, जयेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, सोबन सिंह राणा, सहित नगर पालिका के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।

Next Post

पहाडों की गूँज देशवासीयों को गौरव व सम्मान दिलाने का माध्यम बना

 Good न्यूज पहाडों की गूँज देशवासीयों को गौरव व सम्मान दिलाने का माध्यम बना    देहरादून भारतीय लोकतंत्र में आज से पहले किसी ऐतिहासिक भवन के लिए दो बार ही सरकारी प्रोग्राम होते आये हैं | पहला उस भवन निर्माण से पूर्व भूमि-पूजन या आधारशिला रखने का होता हैं व […]

You May Like