ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस परियोजनाओं का आयोजन बड़कोट :- मदनपैन्यूली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 27वी ब्लाक स्तरीय परियोजना का आयोजन श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट में किया गया जिसमें तीन परियोजनाएं सीनियर और तीन जूनियर वर्ग से चयनित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने किया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में पूरे विकासखंड से सीनीयर और जूनियर वर्ग से विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिनमें सीनियर वर्ग से राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट से आंचल राणा, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट से प्रियांशी चौहान, तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट से मुजल राणा की परियोजनाएं जिला स्तर के लिए चुनी गई। जूनियर वर्ग से गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट से आंचल अग्रवाल, राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड से अभिषेक एवं राजकीय इंटर कॉलेज पौटी से सोनल की परियोजनाएं जिला स्तर के लिए चयनित की गई। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ,जिला समन्वयक राम आसरे सिंह चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य जनक रावत, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट की प्रधानाचार्या कमला रावत के अलावा निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर एचडी मिश्रा एवं अरशद अंसारी सहित विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक और बाल वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
आज के समाचार पढें ,
Wed Nov 20 , 2019
मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन किया वीर भरत स्मारक का भी लोकार्पण किया गया। कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की घोषणा। कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व का प्रथम […]
