बैड न्यूज – 30 दिसम्बर 2020 को फुटबाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विरेन्द्र सिंह रावत का राज्य खेल फुटबाल की दुर्दशा के खिलाफ अनशन रहेगा- जानिए

Pahado Ki Goonj

देहरादून,उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी, कोच और रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड आंदोलनकारी, खेल के प्रति जीवन समर्पित, युवा नेता, समाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य खेल फुटबाल की दुर्दशा के खिलाफ एक दिवसीय अनशन दिनाँक 30 दिसम्बर 2020 को अपने ऑफिस अपर नथनपुर, इंद्रप्रस्थ कालोनी लेन नंबर 14 सी, पोस्ट ऑफिस नेहरू ग्राम डॉईवाला ब्लॉक देहरादून मे अपने साथियो के साथ सुबह 6 बजे से श्याम 6 बजे तक करने का फैसला किया है इससे पूर्व 12 दिसम्बर 2018 को राजधानी गैरसैण निमार्ण अभियान के धरना स्थल नियर परेड ग्राउंड में किया था सरकार को जगाने का काम किया था लेकिन आज दो साल हो गये सरकार ने राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए कुछ नहीं किया।


आज ये स्थिति है कि लाखो खिलाड़ी, कोच और रेफरी बेरोजगार हो गए है, खिलाड़ी, कोच और रेफरी के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है फुटबाल एसोसिएशन का कोई अता पता नहीं
भारत सरकार ने स्पोर्ट्स कोड लागू किया था कि स्टेट के चुनाव स्पोर्ट्स कोड नियमानुसार होने चाहिए, 13 जिलों के फुटबाल सचिव का पता ही नहीं कौन है?
कोच और रेफरी के कोर्स नहीं हो रहे है ?उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शेरवुड स्कूल नैनीताल के संधू खुद अपने स्कूल के संगीन मामलों मे फंसे हुए है? सरकार ने एस ओ पी जारी की उसमे फुटबाल को सम्मलित नहीं किया, 10 महीने हो गए कोरोना काल मे लाखो खिलाड़ी, कोच और रेफरी बेरोजगार हो गए है उनके लिए कोई सुविधा नहीं है?
सरकार ने राज्य खेल फुटबाल के अभी तक कोई भी कठोर योजना नहीं बनाई, खिलाड़ी या तो नशे में बर्बाद हो रहा है या दूसरे राज्य मे पलायन होने को मजबूर है?
पूर्व और वर्तमान नैशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों के लिए कोई योजना नहीं है, जो फुटबाल क्लब और अकैडमी चल रही है उनको कोई सहयोग नहीं है?
देहरादून फुटबाल का हब है कई बर्षों से दो दो जिला फुटबॉल एसोसिएशन चल रही खिलाड़ी, कोच और रेफरी परेशान है जाए तो जाए कहा, आदि बहुत कुछ है कहने को
राज्य खेल की इतनी दुर्गति  क्यों कर रहे हैं?
इसलिए जिस विरेन्द्र सिंह रावत खिलाड़ी ने 50 की उम्र होने पर भी आज और 20 साल से राज्य खेल फुटबाल के लिए बहुत कुछ किया
लेकिन ना जाने सरकार  क्यों सो रही है।
जगाना है और कोरोना के नियमानुसार और कम लोगों की उपस्थिति मे शांति पूर्वक एक दिवसीय अनशन 30 दिसम्बर 2020 को किया जाएगा और उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ी, कोच और रेफरी, खेल प्रेमियों से रावत ने अनुरोध किया है सभी अपने अपने स्थान पर एक दिन का अनशन जरूर करे शांति पूर्वक सरकार को जगाने के लिए।,

“”””””””””””””‘””””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”””””

आप एंव आपकेे परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएं

24×7 निशुल्क आप तक समाचार पहुचाने के लिए 

हम अपना कर्तव्य  पालन करते हैं।

 क्या आप जन सेवा में जन सरोकार के मुद्दों की गंगा यमुना निसंकोच प्रकाशित होती रहे, देखना चाहते हैं। 

यदिआप दान,सहयोग करना चाहें

आप एंव आपकेे परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएं

 प्रचार प्रसार करने के लिए लाकडॉन  में यह सशक्त माध्यम है  ।आप अपने, अपने प्रतिष्ठान  की ओर से उभरने के लिए की जन सम्पर्क करने के लिए  बधाई,शुभकामनाएं भेजडीजयेगा।

🌹🎤 विश्व के सभी देशों में 24×7देखें no 1 ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेव चैनल खबर ,विज्ञापन वट्सप no 7983825336 पर भेजडीजयेगा। 🥥विज्ञापन दर ₹ 2700 /24 घण्टे टॉप बैनर vdo 2 से 5 मिनट ₹1000/24घण्टे दिखाने के लिए 🥭राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार की दर।
श्वेत श्याम ₹ 15000 पूर्ण पृष्ठ ,
1/2 पृष्ठ₹ 7500,
1/4 पृष्ठ ₹ 37502
विज़िटिंग कार्ड साइज ₹1000
🥭रंगीन पूर्ण पृष्ठ₹ 21000,
1/2 पृष्ठ ₹10500,
1/4पृष्ठ ₹5250
विजिटिंग कार्ड साइज ₹2000

ईमेल pahadonkigoonj@gmail. com

[ pahadon ki goonj खाते बैंक ऑफ इंडिया हरिद्वार रोड़ देहरादून

खाता संख्या 70533010110000013
IFSC कोड BKID0007053
जमा करने का कष्ट किजयेगा।

Next Post

कैंट कन्या पाठशाला में वेंडिंग मशीन लगाके सैनिटरी पैड्स वितरित किये

’ सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से सोमवार को कैंट कन्या पाठशाला में मेंसुराल हाईजीन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में छात्राओं के लिए एक वेंडिंग मशीन लगाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तनु […]

You May Like