अतुल चतुर्वेदी जी ने फेडरेशन की मांग पर उचित कार्यवाही हेतु आश्वाशन दिया – राजेश्वर पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

फेडरेशन द्वारा मुख्यतः मांग की गयी है कि 2010 की पालिसी जिसकी तहत विदेशी थोक कैश एंड केरी को कारोबार करने की अनुमति दी गयी थी, उसमे खरीददार बनने हेतु बिज़नेस लाइसेंस कीपरिभाषा में बदलाव कर सिर्फ GST पंजीकरण अनिवार्य कर दे तो उक्त विदेश थोक कैश एंड केरी उपभोक्ता को आपने माल सीधे सीधे नहीं बेच पायेंगे ।यह अतुल चतुर्वेदी जी ने फेडरेशन की मांग परउचित कार्यवाही हेतु आश्वाशन दिया यह जानकारी राजेश्वर पैन्यूली संयोजक  एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी ।

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत को राष्ट्रीय कांग्रेस का माह सचिव, सी डब्ल्यू सी का सदस्य और आसाम के प्रभारी बनने की बधाई सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने दी

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत को राष्ट्रीय कांग्रेस का माह सचिव, सी डब्ल्यू सी का सदस्य और आसाम के प्रभारी बनने की बधाई सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने दी साथ ही प्रदीप टम्टा संसद सदस्य राज्य सभा ,पूर्व राज्य मंत्री पृथ्वी पाल सिंह आदि अबसर पर आभार व्यक्त किया। Post […]

You May Like