बड़कोट /नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने से स्थानीय लोग परेशान हैं। नगर के वार्ड नंबर 3, 4 व 7 में सबसे अधिक दिक्कत आ रखी हैं। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘जय हो’ ग्रुप के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री व जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही पीने के पानी से जूझ रहे वार्डों में पानी के टैंकर से सप्लाई करने का अनुरोध किया हैं। इधर उपजिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अवर अभियन्ता को दो टैंकरों से नगरवासियों को पेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने के निर्देश दिये। मालूम हो कि गर्मी आते ही नगर पालिका के वार्ड न 3 , 4 व 7 में पीने का पानी भी नगर वासियों को नसीब नहीं हो पाता। आये दिन स्थानीय लोगों को एक किमी. या आधा किमी. दूर से पीने का पानी लाना पड़ता हैं। स्थानीय निवासी दीपक, अमित रावत, विनोद सिंह, चिरंजीव डिमरी, सीताराम ने बताया कि वार्ड नं. 4 में हर साल पानी की किल्लत हो जाती हैं।उपभोक्ताओं को काफी दूर से पीने का पानी लाना पड़ता हैं। ‘जय हो’ ग्रुप के संस्थापक सदस्य सुनील, मोहित अग्रवाल, अमर शाह, द्वारिका, जय प्रकाश, मदन पैन्यूली, रणवीर सिंह, आशीष, एमपी नौटियाल, जय सिंह पंवार आदि का पत्र के माध्यम से कहना है कि नगर पालिका बड़कोट में पेयजल विभाग के पास 15 साल पुरानी पेयजल लाइन हैं। उस समय नगर पंचायत में काफी कम जनसंख्या निवास करती थी और वर्तमान समय में बीस गुना जनसंख्या वृद्धि होने से पेयजल आपूर्ति में किल्लत आ रही हैं। ग्रुप के सदस्यों ने मुख्यमन्त्री और जिलाधिकारी से नगर पालिका परिषद के लिए अतिरिक्त पेयजल लाठन या पम्पिंग योजना जल्द स्वीकृत किये जाने की मांग की। योजना स्वीकृती होने तक नगर के वार्ड 3, वार्ड 4 और वार्ड 7 में दो पानी के टैंकरों से पेयजल की सप्लाई किये जाने की मांग की है। इधर उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने कहा कि ‘जय हो’ ग्रुप के मांग पत्र को मुख्यमन्त्री और जिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु भेजा हैं। साथ ही उत्तराखण्ड जल संस्थान के अवर अभियन्ता को बुलाकर दो पानी के टैन्करों से पेयजल आपूर्ति के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये। उनका कहना था कि नगर में आम उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर में पेयजल विभाग के साथ राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर नगर क्षेत्र में छापामारी अभियान भी चलाया जायेगा। जो भी पेयजल लाइन से विद्युत मोटर लगाते हुए पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है
Wed Jun 5 , 2019
देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। ईद के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के अंत में आने वाला यह पर्व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। यह त्यौहार लोगों में आपसी भाईचारे तथा पारस्परिक सौहार्द […]
