देहरादून। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निजी मोबाइल पर बीते रोज हर के पैड़ी को बम से उड़ा दिये जाने की धमकी दिये जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आधार कार्ड न बन पाने को लेकर परेशान था इसलिए उसने उक्त धमकी देकर सनसनी फैलाइ थी।
विदित हो कि बीते रोज मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल आनन्द रावत ने थाना कोतवाली हरिद्वार में सूचना देकर बताया था कि मुख्यमंत्री के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर की पैड़ी को बम से उड़ा दिये जाने की धमकी दी गयी है। सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आज सुबह पुलिस को उक्त नम्बर की लोकेशन विष्णुघाट तथा बिल्केश्वर कालोनीके आस पास मिली इस पर पुलिस ने वहंा चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बिल्केशवर कालानी के गेट पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह उसने ही वह धमकी दी है। बताया कि वह 2016 में भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार गया था तथा आधार कार्ड न बन पाने की गुहार लगायी थी। जिसके बाद कार्ड न बन पाने के चलते उसने उस समय भी श्रीनगर थाने में फोन कर मुख्यमंत्री को नुकसान पहुचाने की धमकी दी थी। जिस पर वह गिरफ्तार भी हुआ था। बताया कि आधार कार्ड न बन पाने के चलते वह परेशान था इसलिए उसने इस बार सीधे मुख्यमंत्री के नम्बर पर फोन कर उक्त धमकी दी है।